/mayapuri/media/post_banners/ad464f9702de5432cd966b7d27f7b3bcffe6e23881db6c93990984f6982c196d.jpg)
यह प्रतिष्ठित ‘ब्लैक लेडी’ पहली बार बेहतरीन भारतीय सुपरस्टार्स के साथ असम राज्य पहुंच रहा है। फिल्मफेयर ने आज प्रतिष्ठित 65वें ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड्स’ 2020 की घोषणा की, जिसका आयोजन गुवाहटी में किया जायेगा। यह ऐतिहासिक घोषणा राज्य के जाने-माने गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में की गयी, जिसमें सर्बानंद सोनोवाल- माननीय मुख्यमंत्री, असम सरकार; चंदन ब्रम्हा- माननीय पर्यटन मंत्री, भारत सरकार; विनीत जैन- मैनेजिंग डायरेक्टर, बेनेट, कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड, जयंता मल्ल बरुआ – माननीय चेयरमैन, असम पर्यटन विकास निगम लिमिटेड; डॉ. एम. अंगमथु, आईएएस, कमिशनर एंड सेक्रेटरी, पर्यटन विभाग, भारत सरकार और दीपक लांबा- सीईओ, वर्ल्ड वाइड मीडिया। इस साझीदारी को आगे बढ़ाते हुए असम टूरिज्म डेवलपमेंट कोरपोरेशन (एटीडीसी) और इस कार्यक्रम के आयोजक, टाइम्स ग्रुप ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये।
Shri Chandan Brahma, Honorable Tourism Minister of Assam,Honorable Chief Minister of Assam Shri Sarbananda Sonowal and Mr. Vineet Jainपिछले कुछ सालों में, फिल्मफेयर अवॉर्ड्स देश का सबसे लंबा चलने वाला और सबसे चर्चित अवॉर्ड शो बन गया है। इस बहुप्रतीक्षित अवॉर्ड कार्यक्रम के 65वें एडिशन के लिये भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में नया आधार तैयार कर रहा है, फिल्मफेयर हमारे देश के सबसे खूबसूरत नज़ारों वाली जगहों में से एक में एक नये सफर की शुरुआत करने वाला है। टैलेंट के इस शानदार जश्न में, यह भव्य कार्यक्रम एक बार फिर फिल्मी दुनिया के कलाकारों को पुरस्कृत करेगा, जिन्होंने साल 2019 में इस क्षेत्र में अपनी मेहनत और लगन से काम किया है।
Honorable Chief Minister of Assam Shri Sarbananda Sonowal and Mr. Vineet Jain Managing Director- The Times Group at the Filmfare announcementअसम के माननीय मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अपने संबोधन में कहा कि ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड्स’ के वेन्यू के तौर पर मुंबई से बाहर पहली बार असम को चुने जाने की उन्हें खुशी है। उन्होंने कहा कि भारत के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में से एक के इस भव्य आयोजन से निश्चित तौर पर असम दुनियाभर के करोड़ों लोगों के सामने देश के सबसे आकर्षक टूरिस्ट स्पॉट के रूप में नज़र आयेगा।
Honorable Chief Minister of Assam Shri Sarbananda Sonowal and Mr. Vineet Jain Managing Director- The Times Group at the Filmfare announcementइस मौके पर अपनी बात रखते हुए, विनीत जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर – ‘द टाइम्स ग्रुप’ ने कहा, ‘’आज हमें एक ऐतिहासिक घोषणा देखने को मिल रही है, जिसमें नज़र आ रहा है कि देश में सबसे ज्यादा लंबे चलने वाले ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड्स’, अपने विस्तार में विविधता ला रहा है। यह चकाचौंध से भरा और एक भव्य प्लेटफॉर्म है जोकि पूरी दुनिया में संस्कृति का प्रचार करता है, इस बार असम को उसके समृद्ध प्रदर्शन कला, हस्तशिल्प और संगीत के लिये चुना जा रहा है, जोकि ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड्स’ की विरासत को आगे लेकर जायेगा। इस कार्यक्रम में ना केवल इस इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों की परफॉर्मेंस देखने का मौका मिलेगा, बल्कि हमारा लक्ष्य भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का सहयोग असम के विकास तक पहुंचाना है और इसे दुनिया के मानचित्र पर लेकर आना है।‘’
Honorable Chief Minister of Assam Shri Sarbananda Sonowal at the Filmfare announcementचंदन ब्रम्हा, असम के माननीय पर्यटन मंत्री ने कहा कि गुवाहटी में आयोजित हो रहे ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड्स’ जैसे भव्य कार्यक्रम पूरे देश के सामने असम की छवि को बदलने में काफी मददगार साबित होने वाले हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि असम जिस तरह से पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत होगा, उससे पर्यटन उद्योग को भी काफी फायदा मिलेगा।‘’
Mr. Deepak Lamba- CEO Worldwide Media with Bhaskar Phukan- ACS- Managing Director ATDCजयंता मल्ल बरुआ, माननीय चेयरमैन, असम पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ने अपने परिचयात्मक संबोधन में विनीत जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, बेनट, कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड के प्रति अपना आभारा व्यक्त किया कि उन्होंने ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड्स’ का आयोजन गुवाहटी में करवाने में व्यक्तिगत रूप से दिलचस्पी दिखायी। बरुआ ने इस बात पर भी जोर देते हुए कहा कि यह भव्य कार्यक्रम पूरी दुनिया में 2 बिलियन लोगों तक पहुंचेगा जिससे कि निकट भविष्य में बड़ी संख्या में सैलानियों के यहां आने की संभावना है।
Mr. Deepak Lamba- CEO Worldwide Media with Bhaskar Phukan- ACS- Managing Director ATDCएम. अंगमुथु, आईएएस, कमिशनर तथा सेक्रेटरी, पर्यटन विभाग, असम सरकार ने अपने संक्षिप्त अभिभाषण में वहां मौजूद गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और कहा कि ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड्स’ को सफल बनाने के लिये पर्यटन विभाग हर संभव सहयोग करेगा।‘’
Mr. Vineet Jain Managing Director- The Times Group at the Filmfare announcementइस मौके पर अपनी बात रखते हुए, दीपक लांबा-सीईओ, वर्ल्डवाइड मीडिया ने कहा, ‘’पिछले छह दशकों से ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड्स’ ने खुद को एक सबसे बड़े और सबसे विश्वसनीय अवॉर्ड्स के मंच के तौर पर स्थापित किया है। हम इस ब्लैक लेडी के लिये एक नये सफर की शुरुआत करने वाले हैं- कोई भी हमें पहली बार ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड्स’ को ऑसम असम में आयोजित करते हुए देख पायेगा। हमें पूरा विश्वास है कि 2020 हमें नवाचारों और रचनात्मकता के साथ मनोरंजन को आगे बढ़ाने के लिये नये रास्ते तय करते हुए देखेगा।‘’
/mayapuri/media/post_attachments/9755b932af8f4cd65d8b02c9735cd18a65661422200bb6e17240a4960b6751f4.jpg)
फिल्मफेयर अवार्ड्स का यह संस्करण एक नया आकर्षक अध्याय होने वाला है क्योंकि यहां बॉलीवुड सेलेब्रिटीज एवं एंटरटेनमेंट के डेस्टिनेशन का संगम समारोह के लिए तैयार किये गये अद्भुत स्थल के डेस्टिनेशन से होगा।
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)