-माधुरी राय
नवाजे गए प्राइड ऑफ इंडिया, कर्मवीर, मुम्बई ग्लोबल और रोशन सितारे बॉलीवुड अवार्ड से
साल 2021 अवार्ड और पुरस्कार वितरण के रूप में भी याद किया जाएगा। इस साल ने अनेक नई प्रतिभाओं से परिचित कराया है।इन प्रतिभाओं में एक नाम है फिल्मकार अज़हर हुसैन का भी। अज़हर इनदिनों कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स से जुड़े हैं। वह फ़िल्म, वेब सीरीज के लिए लेखन-निर्देशन कर रहे हैं। कई बड़े बैनर से जुड़े रहने के बाद अज़हर ने अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया- रेड एसिड फिल्म्स। अपने बैनर तले वह कई शार्ट फिल्में, वीडियो एलबम्स बनाए हैं और अब बड़े प्रोजेक्टस कर रहे हैं।
पिछले साल के अंत में अजहर को उनके किए गए कामों के लिए चार अवार्ड प्राप्त हुए हैं। 19 दिसम्बर को दिल्ली में सम्पन्न 'प्राइड ऑफ इंडिया एक्सीलेंस अवार्ड'' उनको अभिनेता राहुल राय के हाथों प्राप्त हुआ। इस अवार्ड के ऑर्गनाइजर थे- अभषेक खंडेलवाल और मोहित खन्ना। 20 दिसम्बर को मुम्बई में सम्पन्न हुए 'मुम्बई ग्लोबल अवार्ड'' से नवाजे गए। यह अवार्ड राज कुमार तिवारी और बंटी गुप्ता करते हैं। 22 दिसम्बर को उनको 'कर्मवीर अचीवमेंट अवार्ड' से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान आयोजन गीता यादव करती हैं। 30 दिसम्बर को यूनुस अंसारी द्वारा मुम्बई में आयोजित 'रोशन सितारे बॉलीवुड अवार्ड' के खिताब से अज़हर को पुरस्कृत किया गया। इतने सभी अवार्डों को साल के अंतिम दिनों में प्राप्त करके अजहर हुसैन उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं साल 2022 भी उनको इसीतरह सम्मान से नवाजेगा।
आगे पड़े:
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों को हो सजा : विजयेंद्र कुमेरिया