Advertisment

मुंबई की एमटीएनएल बिल्डिंग में लगी आग 84 लोगों को सकुशल निकाला गया बाहर

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई की एमटीएनएल बिल्डिंग में लगी आग 84 लोगों को सकुशल निकाला गया बाहर

मुंबई के बांद्रा इलाके में कल एक मल्‍टी स्‍टोरी बिल्डिंग में लगी आग में फंसे 84 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। ऐसी आशंका है कि आग से प्रभावित तीसरी, चौथी, पांचवी और अन्य मंजिल पर लोग फंसे हुए हो सकते है, उन्हें बाहर निकालने के लिए तलाश जारी है। बचाव अभियान में दमकल के दो अधिकारी घायल हो गए। इनमें से एक सागर साल्‍वे का भाभा अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisment

मौके पर एक ऐम्बुलेंस के साथ ही एक रोबॉट वाहन भी है, जिसे हाल ही में आग बुझाने के बेड़े में शामिल किया गया है। फिलहाल शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है। बांद्रा स्थित 9 मंजिला इमारत में आग लगने के बाद धुएं का गुबार पैदा हो गया था। इमारत की तीसरी-चौथी मंजिल पर आग लगी थी। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गया। दमकल की 31 गाड़ियां मौके पर मौजूद थीं।

मुंबई की एमटीएनएल बिल्डिंग में लगी आग 84 लोगों को सकुशल निकाला गया बाहर Fire Broke Out At The MTNL Building, Bandra West In Mumbaiमुंबई की एमटीएनएल बिल्डिंग में लगी आग 84 लोगों को सकुशल निकाला गया बाहर Fire Broke Out At The MTNL Building, Bandra West In Mumbaiमुंबई की एमटीएनएल बिल्डिंग में लगी आग 84 लोगों को सकुशल निकाला गया बाहर Fire Broke Out At The MTNL Building, Bandra West In Mumbaiमुंबई की एमटीएनएल बिल्डिंग में लगी आग 84 लोगों को सकुशल निकाला गया बाहर Fire Broke Out At The MTNL Building, Bandra West In Mumbaiमुंबई की एमटीएनएल बिल्डिंग में लगी आग 84 लोगों को सकुशल निकाला गया बाहर Fire Broke Out At The MTNL Building, Bandra West In Mumbaiमुंबई की एमटीएनएल बिल्डिंग में लगी आग 84 लोगों को सकुशल निकाला गया बाहर Fire Broke Out At The MTNL Building, Bandra West In Mumbai

Advertisment
Latest Stories