/mayapuri/media/post_banners/8dced17e45b98f49d1154efb5972ac23badf6f75826292383a5931558a8709ca.jpg)
दो प्रेमी, तीन दुश्मन और एक बेचारा पति - इन्ही का ताना बाना है - ईज़ शी राजू? मुंबई में निर्देशक राहुल कुमार शुक्ला और प्रोड्यसर अंजू ढींगरा ने उनकी आनेवाली फिल्म 'ईज़ शी राजू?' का फर्स्ट लुक व् म्यूजिक लॉन्च किया। फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाई है हिमांशु गुप्ता, अदिति भगत, यशपाल सैनी, और सौरभ शर्मा ने. ईज़ शी राजू? एक कॉमेडी फिल्म है जिसमे सिचुएशनल कॉमेडी पर ध्यान दिया गया है. यह फिल्म कुछ दोस्तों के जीवन में आने वाले खट्टे मीठे, शर्मनाक और दर्दनाक पलों से जुडी हुई है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्देशक राहुल ने बताया, 'हमारी किशोरावस्था में हमारे साथ कुछ हादसे पेश आते है , कुछ घटनाए घटती है, कुछ शर्मनाक, कुछ खौफनाक, और आज जब हम पीछे मूड कर देखते है तो हंसने से ज़्यादा अच्छा विकल्प हमारे पास कोई और नहीं होता. हमारी फिल्म ईज़ शी राजू? आप को आपके उन्ही पलों से और वही यादगार लम्हो से अवगत कराएगी। इसके अलावा एक लाइन में कहूँ तो ये फिल्म दो प्रेमी, तीन दुश्मन और एक बेचारे पति की कहानी है।' फिल्म में टीवी शो 'लाजपतगंज' के मशहूर कलाकार अब्बास खान और अमित बहल भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आयंगे। फिल्म वूमेंस डे पर रिलीज़ होगी
/mayapuri/media/post_attachments/f1119d1eae3cd4e8d6fd5bdf018bf86c8c25f6bcf8299301ae0fbaf99fcd73cb.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1e1ff44fce8a4de052eb7efdacbe7177708134d872262601c33435ffe0e7b904.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1fb34983e2a7fa10e0ff9b40e4f6930d3be248422fbd5d3f0a9d82e9f002bdf5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1971df6250b4bbcf36ab7708a8e0e22a8123ffe14487e4f18586b79a5fa5abe5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/be27394c7a904478d94062ae796b17b66fa1926ebf08d3272a6c746a3f8602b8.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ff12b756d9440892638187d6a96cfb38dd52ffe38efc21baba63ae3d2b591d58.jpg)