Advertisment

मुंबई में हिंदी फिल्म 'फोर्टी प्लस' का फर्स्ट लुक और प्रोमो हुआ रिलीज

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में हिंदी फिल्म 'फोर्टी प्लस' का फर्स्ट लुक और प्रोमो हुआ रिलीज

मुंबई एक कार्यक्रम के दौरान हिंदी फिल्म 'फोर्टी प्लस' का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया। साथ ही फ़िल्म का प्रोमो भी रिलीज किया गया। मौके पर फ़िल्म इंडस्ट्री की जानीमानी हस्तियों के साथ फ़िल्म की कास्ट एंड क्रू भी मौजूद रही। सबों ने फ़िल्म के कांसेप्ट की सराहना की। फ़िल्म 40 साल की उम्र पर कर चुकी महिला पर आधारित है, जो इस साल 28 दिसंबर को रिलीज होगी। इसमें मुख्य भूमिका में हैं हरियाणी की चर्चित सुनीता डाबर और अन्नू भाटिया। इसके अलावा मोनिका सिंह, साजिदा खान, विपिन परोचा और हंसी परमार भी फ़िल्म में नज़र आएंगी।

एक खास बात और ये है कि हर कोई ऐसी फिल्में पुरूषों को लेकर बनाते हैं

वहीं, फर्स्ट लुक आउट होने के बाद फ़िल्म के निर्माता - निर्देशक राजेन्द्र वर्मा ने कहा कि फ़िल्म की कहानी 40 प्लस के उन लोगों पर आधारित है, जो मुम्बई में स्ट्रगल करने आते हैं और निराशा के शिकार हो जाते हैं। सब शाहरुख - सलमान को देख कर तो आते हैं, मगर उनके पीछे का स्ट्रगल को कोई नहीं देखता है। हमने इसमें उसी को दिखाने की कोशिश की है। फ़िल्म की एक खास बात और ये है कि हर कोई ऐसी फिल्में पुरूषों को लेकर बनाते हैं। मगर हमने इसमें महिलाओं को लेकर बनाया है। सही मायनों में यह वीमेन ओरिएंटेड फ़िल्म है। फ़िल्म की कहानी बेहद अच्छी है, जो समाज में महिलाओ के साथ होने वाले एकतरफा व्यवहार पर चोट करेगी।

उन्होंने कहा कि फ़िल्म को हमने मुंबई, कुरुक्षेत्र, हरियाणा और मनाली में शूट किया है। फ़िल्म में 3 गाने होंगे, जिसमे एक आइटम सोंग है। फ़िल्म का निर्माण यश बाबा एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। फ़िल्म की कहानी खुद राजेन्द्र वर्मा ने लिखी है। को प्रोड्यूसर किरण वर्मा और निष्ठा वर्मा हैं, डीओपी हरपाल गिल और पृथ्वी का है। म्यूजिक विशाल शेलके और लिरिक्स अनामिका गौर व गुलाम मोहम्मद खवर का है।

publive-image THE FIRST LOOK & PROMO OF FOURTY PLUS UNVEILEDpublive-image THE FIRST LOOK & PROMO OF FOURTY PLUS UNVEILEDpublive-image THE FIRST LOOK & PROMO OF FOURTY PLUS UNVEILEDpublive-image THE FIRST LOOK & PROMO OF FOURTY PLUS UNVEILEDpublive-image THE FIRST LOOK & PROMO OF FOURTY PLUS UNVEILEDpublive-image THE FIRST LOOK & PROMO OF FOURTY PLUS UNVEILEDpublive-image THE FIRST LOOK & PROMO OF FOURTY PLUS UNVEILEDpublive-image THE FIRST LOOK & PROMO OF FOURTY PLUS UNVEILEDpublive-image THE FIRST LOOK & PROMO OF FOURTY PLUS UNVEILEDpublive-image THE FIRST LOOK & PROMO OF FOURTY PLUS UNVEILEDpublive-image THE FIRST LOOK & PROMO OF FOURTY PLUS UNVEILEDpublive-image THE FIRST LOOK & PROMO OF FOURTY PLUS UNVEILED

Advertisment
Latest Stories