/mayapuri/media/post_banners/62766814c45011a4b3a1b09a71301c0c8e52ed25ca79f380bbbdcf2abe3f06e3.jpg)
-राकेश दवे
देश में पिछले 2 साल से कोरोना का कहर था जिसके चलते आम लोगों से लेकर बड़ी हस्तियों की भी दिनचर्या बिगड़ गई थी। वहीं अब कोरोना के कारण लगे सभी प्रतिबंध हटा दिए गए है, जिससे लोग काफी खुश है। इसी के साथ बाबा सिद्दीकी हर साल इफ्तार पार्टी करते है लेकिन पिछले 2 साल से कोरोना के कारण उन्होंने इफ्तार पार्टी का आयोजन नही किया था।
इसी बीच अब दो साल बाद बाबा सिद्दीकी ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें शाहरूख, सलमान समेत तमाम बड़े सितारों और टीवी सितारों ने शिरकत की है। इस दौरान की फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। वहीं इस पार्टी का आयोजन बांद्रा के आलीशान होटल में किया गया। बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सना खान, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, जैस्मिन भसीन, अली गोनी, आमना शरीफ, करण सिंह ग्रोवर, हरनाज़ कौर संधु, हीना खान, आयुष शर्मा, अर्पिता खान शर्मा, शाहरुख खान, सलमान खान, शहनाज गिल, संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, रश्मी देसाई, उर्वशी ढोलकिया समेत इन सितारों ने शिरकत की।
यहाँ देखे Baba Siddiqui-Zeeshan Siddiqui's Iftar party photos: