कुछ अरसे से बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का दौर जारी है। इनमें स्पोर्ट्स पर काफी फिल्में हैं। इन दिनों बॉलीवुड में अक्षर कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ की चर्चा है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर और म्यूजिक जुहू स्थित नोवाटेल होटल में लॉन्च किया गया। इस ग्रैंड म्यूजिकल प्रोग्राम में फिल्म की पूरी कास्ट थी जैसे अक्षय कुमार, मौनी रॉय, अमित साध, कुणाल कपूर, विनीत कुमार सिंह, सनी कौशल तथा लेखिका रीमा कागती।
प्रोग्राम की शुरूआत कंपोजर सिंगर के परफॉर्मर से शुरू हुई। उसके बाद फिल्म के दूसरे गीत पर अक्षय कुमार और मौनी रॉय ने टेबल पर चढ़कर डांस किया, उनके साथ कोरस डांसर थे। उसके बाद फिल्म के बारे में बात हुई तो यहां अक्षय का कहना था कि मैं एक्टर के अलावा एक स्पोर्ट्समैन भी हूं। मैने हमेशा स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया है।
फिल्म की कहानी के बारे में अक्षय का कहना था कि बहुत कम लोग जानते हैं कि हॉकी में हम 1948 में गोल्ड जीत चुके हैं। उसे जीतने वाले खिलाड़ियों को लेकर बताने कोशिश की है, जिनमें बंगाली खिलाड़ी गोलकीपर तपन दास के द्धारा कहानी कही गई कि हम उस वक्त किस तरह गोल्ड जीतने में कामयाब हुये थे। फिल्म को हम हॉकी पर आधारित न कहते हये स्पोर्ट्स पर आधारित फिल्म कहें तो ज्यादा अच्छा होगा।
माहौल के बदलने की देर है, ऐसा हो सकता है
बेशक इंडिया में क्रिकेट के अलावा कोई गेम पॉपुलर नहीं हो पाया है, लेकिन इन दिनों क्रिकेट के अलावा हॉकी, कबड्डी और फुटबाल जैसे खेलों में लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है। जिनमें हॉकी हमारा सबसे पुराना खेल है, लिहाजा उसे सम्मानित दर्जा मिलना चाहिये। जब एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि आज तक हॉकी को राष्ट्रीय खेल घोषित करने की कोशिश नहीं की, जबकि उसकी बार बार सिफारिश की गई। इस पर अक्षय का कहना था कि माहौल के बदलने की देर है, ऐसा हो सकता है।
अक्षय का का कहना था गोल्ड सम्मान है जो हर खिलाड़ी का पंसदीदा शगल है। गोल्ड खिलाड़ी को सम्मान दिलाता है, उसमें आगे बढ़ने का उत्साह जगाता है। उन्हें स्कूल टाइम में बॉलीबाल, रनिंग और कराटे में गोल्ड मिल चुका है। उन्हें उस वक्त बेहद खुशी हुई थी जब दो साल पहले उनके बेटे आरव को मार्शल आर्ट के तहत ब्लैक बेल्ट ओर गोल्ड मेडल हासिल हुआ था।
अक्षय आगे बताते हैं कि वे स्कूल में गोलकीपर बना करते थे। अगर बात इस फिल्म की जाये तो फिल्म हॉकी पर आधारित नहीं है लिहाजा यहां हॉकी का गेम नही दिखाया गया है बस सिर्फ बीस सेकेंड के वक्त का हॉकी का गेम दिखाया गया है। हां सेट पर वे अपने साथी ख्लिड़ियों के साथ हॉकी खेलते रहते थे जबकि रीमा कागती शॉट देने के लिये सारे खिलाड़ियो को बुलाती रहती थी। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है।