Advertisment

वाइफ सुनीता और बेटी टीना के साथ गोविंदा ने मनाया अपना 56 वां बर्थडे

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
वाइफ सुनीता और बेटी टीना के साथ गोविंदा ने मनाया अपना 56 वां बर्थडे

21 दिसंबर को सुपरस्टार गोविंदा ने अपना 56 वां बर्थडे मनाया। गोविंदा इन दिनों अपनी फ़िल्म ‘रंगीला राजा’ के लिए चर्चा में रहते हैं। यह फ़िल्म जनवरी में रिलीज़ होगी। बहरहाल, शुक्रवार को गोविंदा अपनी वाइफ सुनीता और बेटी टीना के साथ मीडिया की मौजूदगी में केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते दिखे।

फ़िल्मों से दर्शकों को खूब हंसाया तो कई बार इमोशनल भी करते रहे

गोविंदा अपने दौर के हीरो नंबर 1 रहे हैं। फ़िल्मों की दुनिया का यह राजा बाबू लंबे समय तक दर्शकों के दिलों पर राज करता रहा है। गोविंदा ने अपनी फ़िल्मों से दर्शकों को खूब हंसाया तो कई बार इमोशनल भी करते रहे हैं। उन्हें अपनी दौर का सबसे बड़ा इंटरटेनर कहा जाता है। नब्बे के दशक के वो सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से रहे हैं। उनका जलवा कुछ ऐसा रहा है कि वो फ़िल्म डायरेक्टर घंटों उनका इंतज़ार किया करते। आज भी कामयाबी की वही चमक गोविंदा के चेहरे पर दिखती है। गोविंदा ने कुछ इस अंदाज़ में केक काटकर अपना बर्थडे मनाया।

जब गोविंदा पॉलिटिक्स में आये तब जाकर उनके करियर पर एक ब्रेक लगा

गोविंदा ने साल 1987 में सुनीता आहूजा से शादी की थी। गोविंदा अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते हैं। मीडिया से बात करते हुए गोविंदा ने कई बार अपनी पत्नी की तारीफ की है। क्या आप जानते हैं 1987 में सुनीता से शादी के बाद ही गोविंदा की किस्मत पलटी और तब से लेकर साल 2003 तक गोविंदा ने जमकर और लगातार काम किया। उसके बाद जब गोविंदा पॉलिटिक्स में आये तब जाकर उनके करियर पर एक ब्रेक लगा। बहरहाल, इसमें कोई संदेह नहीं कि अपने दौर में गोविंदा एक सुपरस्टार रहे।

छायाकार- बी.के तांबे

Ali Khan, Govinda Ali Khan, GovindaTina Ahuja, Govinda, Sunita Ahuja Tina Ahuja, Govinda, Sunita Ahujapublive-image Tina Ahuja, Govinda, Sunita Ahujapublive-image Tina AhujaGovinda GovindaGovinda Govinda

Advertisment
Latest Stories