Advertisment

‘द ड्रामा कंपनी’ में परिवार संग धमाल करने पहुंचे गोविंदा

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘द ड्रामा कंपनी’ में परिवार संग धमाल करने पहुंचे गोविंदा

सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविज़न के शो ‘द ड्रामा कंपनी’ में गेस्ट बनकर आए बॉलीवुड के ची.ची यानी गोविंदा उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता आहूजा, बेटी टीना आहूजा भी इस शो में शामिल हुई जब बात गोविंदा की हुई है तो उनके जोड़ीदार को कोई कैसे भूल सकता है जी हाँ हम बात कर रहे है चंकी पांडे भी इस शो में शामिल हुए। शो में मामा और भांजे की जोड़ी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। इतना ही नहीं इस एपिसोड में गोविंदा की पत्नी सुनीता ने भी उनके साथ कदम से कदम मिलाया। तो देखना न भूलियेगा ड्रामा कंपनी का यह स्पेशल एपिसोड शनिवार और रविवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर

publive-image Krushna Abhishek and Govinda shake a legpublive-image Akshat Singh and Ditya Bhande give a tribute to Govindapublive-image Govinda with Sudesh Lehripublive-image Govinda, Chunky Pandey and Sunita Ahujapublive-image Krushna Abhishek, Sudesh Lehri, Tina Ahuja, Sunita Ahuja, Govinda, Chunky Pandey, Sughandha Mishra, Sanket Bhonsle, Ali Asgarpublive-image Govinda, Sunita Ahuja and Krushna Abhishek shake a leg
Advertisment
Latest Stories