Advertisment

शक्ति रत्न पुरस्कार 2022' अवार्ड शो का भव्य आयोजन सम्पन्न

New Update
शक्ति रत्न पुरस्कार 2022' अवार्ड शो का भव्य आयोजन सम्पन्न

-कोरील राजेश कुमार

शुरू से ही भारतीय जनमानस में रुपहले पर्दे की रंगीनियत का प्रभाव रहा है। यह स्वप्न तुल्य स्वर्णिम चादर ना चाहते हुए भी सबको आगोश में ले लेता है और इसी स्वप्न की दुनिया को साकार करने के लिए युवा मायापुरी की ओर निकल पड़ते हैं। मायापुरी की चकाचौंध कुछ पल के लिए आँखों में अंधियारा ला देती है तो कभी पूरा व्यक्तित्व ही चमकाकर सितारा बना देती है। ऐसे ही सितारा बनने की ख्वाहिश रखे कानपुर से निकलकर मुंबई के गलियारों में पहुंची इरम फरीदी। खैर इरम अभिनेत्री तो नहीं बन पाई पर अपनी चमक भी कम होने नहीं दी। उन्होंने अपना प्रोडक्शन कंपनी खोला और कई छोटी बड़ी फिल्मों का निर्माण किया और आगे भी कर रही है। कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में जहाँ फिल्म निर्माण कार्य बाधित था, फिर भी अपने ही परिवेश में उन्होंने कई शॉर्ट फिल्म का निर्माण कर लिया। उनकी शॉर्ट फिल्म 'तर्पण' और शमशान ने सौ से भी ज्यादा पुरस्कार प्राप्त किये। उनके प्रोडक्शन हाउस के तहत कई फिल्में आ रही है। उन्ही में एक संवेदना से भरी शॉर्ट फिल्म है 'मीट मिस्टर चैंग', जो वास्तविकता पर आधारित है।

publive-image

महिलाओं के सम्मान के लिए इरम फरीदी ने मुम्बई रफ्तार न्यूज़ चैनल के सीईओ शैलेश पटेल और खबर 24 न्यूज़ चैनल के प्रबंधक पुष्कर ओझा के साथ मिलकर 'शक्ति रत्न पुरस्कार 2022' अवार्ड शो का आयोजन 11 मार्च 2022 को अंधेरी पश्चिम स्थित मेयर हॉल में किया। इस कार्यक्रम में फिल्मी जगत के अलावा विभिन्न क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति शामिल थे। जैसे फिल्मी कलाकार, कॉमेडियन, मेकअप आर्टिस्ट, गायक, हेयर ड्रेसर, निर्माता, निर्देशक, ज्वेलरी आर्टिस्ट आदि। साथ ही समाज के उत्थान की ओर प्रगतिशील सोच रखने वाले व्यक्तियों का भी सम्मान हुआ जिनमें समाजसेवक, व्यवसायी, पुलिस अधिकारी, पत्रकार आदि शामिल थे।

publive-image

इस कार्यक्रम में यूनियन लीडर अभिजीत राणे, पुलिस कमिश्नर प्रियतमा मुठे, निर्देशक रंजन कुमार सिंह, निर्देशक अश्विन कौशल, समाजसेविका अरुणा नाभ, अभिनेत्री निहारिका रायजादा, अभिनेता अली खान, कॉमेडियन सुनील पाल और वीआईपी, गायक रामशंकर, गायिका स्नेहा शंकर, संगीतकार दिलीप सेन, अभिनेता-गायक अरुण बक्शी, साहित्यकार रजनी साहू 'सुधा', फिल्म पत्रकार रेखा खान, गायत्री साहू, मेकअप आर्टिस्ट फरीदा एस फिदाई, रूपल मोहता जैसे लोग उपस्थित रहे और सम्मानित हुए।

publive-image

Advertisment
Latest Stories