Advertisment

IFA MUSIC WWORLD और RV BEATS म्यूजिक चैनल का हुआ भव्य शुभारंभ

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
IFA MUSIC WWORLD और RV BEATS म्यूजिक चैनल का हुआ भव्य शुभारंभ

फ़िल्म दबंग सरकार फेम निर्देशक योगेश कुमार मिश्रा और निर्माता राहुल वोहरा ने आज दो अलग - अलग म्यूजिक चैनल का भव्य शुभारंभ किया है। योगेश कुमार मिश्रा के म्यूजिक चैनल का नाम IFA MUSIC WWORLD है और राहुल वोहरा के म्यूजिक चैनल का नाम RV BEATS है।

Advertisment

IFA MUSIC WWORLD और RV BEATS म्यूजिक चैनल का हुआ भव्य शुभारंभ

इन दोनों चैनल की खास बात यह है कि इस चैनल पर जो भी गाना रिलीज होंगे। उसमें जितने भी टेक्नीशियन होंगे उनको उतना ही महत्व दिया जाएगा, जितना कि सिंगर और हीरो को दिया जाता है।

दोनों चैनलों के लिए म्यूजिक और लिरिक्स की पूरी जिम्मेदारी बहुत ही फेमस लिरिक्स राइटर आजाद सिंह जी ने ली है।

IFA MUSIC WWORLD और RV BEATS म्यूजिक चैनल का हुआ भव्य शुभारंभ

इसको लेकर योगेश मिश्रा और राहुल वोहरा ने कहा कि एक गाने को बनाने के लिए सिंगर के साथ साथ लिरिक्स राइटर, कंपोजर ,प्रोग्रामर ,म्यूजिक डायरेक्टर ,वीडियो डायरेक्टर , कैमरामैन, लाइटमैन ,मेकअप मैन, और कोरियोग्राफर डांसर सब का बराबर महत्व होता है। अगर कोई गाना बहुत फेमस होता है तो उसमें इन सब लोगों का बराबर योगदान होता है।

IFA MUSIC WWORLD और RV BEATS म्यूजिक चैनल का हुआ भव्य शुभारंभ

आपको बता दें कि इस चैनल के माध्यम से योगेश कुमार मिश्रा, राहुल वोहरा और आज़ाद सिंह ने मिलकर एक मुहिम चला रहे हैं। नए टैलेंट को मार्केट में लाने का इनका कहना है कि यदि किसी में टैलेंट है तो उसको बराबर अधिकार मिलेगा।

IFA MUSIC WWORLD और RV BEATS म्यूजिक चैनल का हुआ भव्य शुभारंभ

इन दोनों चैनलों के गई गानों का म्यूजिक आर्या शर्मा के साथ साथ मार्केट के और भी कई जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टरों द्वारा किया गया है। चैनल के साथ कई प्रोड्यूसर ने अपना हाथ मिलाया है जिनका नाम है श्री पंकज मिश्रा, श्री अजय प्रकाश पांडे ,श्री संतोष कुमार मिश्रा, श्री अखंड प्रताप सिंह, श्री सुनील दिवाकर, श्री रितेश ठाकुर, श्री रामचंद्र पाठक, श्री राजेश जयसवाल, श्री संतोष कुमार और श्री अनिल कनौजिया है।

IFA MUSIC WWORLD और RV BEATS म्यूजिक चैनल का हुआ भव्य शुभारंभ

योगेश कुमार मिश्रा जी कहते हैं कि इन दोनों चैनलों का सी एम एस ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के साथ किया गया है, जिसके ओनर श्री राजकुमार जी का उन्होंने बहुत ही आभार प्रकट किया है। दोनों चैनलों का यूट्यूब मैनेजमेंट विक्की जी(मास मीडिया) करेंगे। इन दोनों चैनलों पर कल्लू जी, पवन जी, खेसारी जी, अंकुश राजा जी, इंदू सोनाली,शिल्पी राज जैसे कई सिंगरों के गानों पर काम चल रहा है जो कि जल्द ही इस चैनल पर रिलीज किया जाएगा।

Advertisment
Latest Stories