Advertisment

फिल्म "रक्तधार" का भव्य ट्रेलर और संगीत की लॉन्चिंग संपन्न   

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
फिल्म "रक्तधार" का भव्य ट्रेलर और संगीत की लॉन्चिंग संपन्न   

बीते रोज मुंबई हिंदी फिल्म 'रक्तधार' की भव्य ट्रेलर और म्यूजिक लॉन्चिंग संपन्न हुई, इस फिल्म का निर्माण 'चित्रा फिल्म्स' द्वारा 'आर एस', 'एच आर' टीम सोलूशन्स प्राइवेट लिमिटेड के एसोसिएशन में किया गया है। यह समारोह अँधेरी के 'दी व्यू' में संपन्न हुई, जहाँ मुख्य अतिथि के रुप में एन सी पी की महाराष्ट्र की महिला अध्यक्ष चित्रा वाघ उपस्थित थी।

फिल्म के लेखक और निर्देशक अजित वर्मा हैं, निर्माता धनन्जय धवन पाटील एवं राजन गुप्ता हैं. एक्शन महेंद्र वर्मा, संपादन विजय पाल, कैमरा मनोज गोस्वामी, एवं इ पी के रुप में नागेश पुजारी हैं। फिल्म के कलाकारों में जिम्मी शर्मा, संचिता बनर्जी, शक्ति कपूर, मुकेश ऋषि, शाहबाज खान, मनीष खन्ना, सुप्रिया कार्णिक, अशोक बेनीवाल, शकु राणा और दीपशिखा नागपाल हैं।

निर्देशक अजित वर्मा ने फिल्म के विषय पर रोशनी डालते हुए कहा, यह फिल्म लोगो के विचारो को झिंझोड़ के रख देगी, यह एक प्रेम कहानी ही नहीं है, इसमें भावनात्मक, एक्शन हास्य और रोमांच से भरपूर फिल्म है, पहली बार ओस फिल्म में एक हिजड़े का बलात्कार दिखाया गया है। फिल्म जल्द ही प्रदर्शित होगी।

publive-image Grand launch of trailer and music of film “RAKTDHAR”publive-image Grand launch of trailer and music of film “RAKTDHAR”publive-image Grand launch of trailer and music of film “RAKTDHAR”publive-image Grand launch of trailer and music of film “RAKTDHAR”publive-image Grand launch of trailer and music of film “RAKTDHAR”publive-image Grand launch of trailer and music of film “RAKTDHAR”publive-image Grand launch of trailer and music of film “RAKTDHAR”publive-image Shahbaz Khan, Mukesh Rishi, Deepshikha Nagpal

Advertisment
Latest Stories