
दिनांक 14 नवम्बर 2018, की शाम पुणे के रहने वालों के लिए अभूतपूर्व था, जहाँ दस हज़ार से भी ज़्यादा पुणेकर लोगो ने राजनीति और फ़िल्म के संगम का लुत्फ उठाया।
पुणे के लोकप्रिय सामाजिक कार्यकर्ता और बिल्डर 'तारका फाउंडेशन' के अध्यक्ष आशीष कांटे के जन्मोत्सव में, जहाँ प्रमुख अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के साथ कई और लोकप्रिय नेतागण मौजूद थे। इस अवसर पर हिंदी फिल्म 'इंग्लिश की टॉय टॉय फिस्स' के संगीत को आशीष कांटे जी ने रिलीज किया, साथ ही मराठी फिल्म 'होरा' के संगीत को भी रिलीज किया। 'होरा' के निर्माता राहुल रविन्द्र म्हात्रे हैं, उनके साथ राजेश ठाकुर, रवि मैनी, दीपक उघाड़े, हेरिटेज मनोरंजन के सहयोग से निर्देशक मनोज एरुनकर, एग्जीक्यूटिव निर्माता ललित गणेश अम्बर एवं प्रदीप लाड़के हैं।
फ़िल्म 'इंग्लिश की टॉय टॉय फिस्स' एक हास्य व्यंग्य और सामाजिक संदेश से सजी फ़िल्म है। फिल्म के निर्देशक शैलेंद्रसिंह राजपूत है, व इसका निर्माण सिद्धांत सिने क्राफ्ट के बैनर के अंतर्गत हुआ है, निर्माता संजीत कुमार ठाकुर एवं शिव प्रसाद शर्मा हैं, सह-निर्माता मनोज खंडेलवाल हैं, संगीत निर्देशक संदीप श्री व कहानी मीनल म्हात्रे राजपूत की है। फ़िल्म के नवोदित कलाकार रोहित कुमार और रूसी अभिनेत्री लेसन करिमोवा व इंग्लैंड के डेविड जोन्स, साथ में राजपाल यादव, मनोज जोशी, गोविंद नामदेव, मुश्ताक़ खान, विजू खोटे एवं सुनील पाल हैं।
फ़िल्म को महमूद अली, पेन एन कैमरा इंटरनेशनल से रिलीज़ कर रहे हैं।
अन्य अतिथि इंडियन क्रिकेटर शार्दूल ठाकुर, एक्टर रोहन खतरे, अशोक शिंदे, शीतल अहिर्रो, मीरा जोशी, सिद्धांत घरत, विशाल मोहिते एवं मुश्ताक़ खान सहित पुणे एवं मुम्बई के कई मीडिया कर्मी मौजूद थे
/mayapuri/media/post_attachments/e6fae8ec8413d63d264af1a1b774ff878472b363bbe8b48866414dd1cffcfc89.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/59399737255b3d71b342172327f2609076fefc8ec7184a3b0c77849f9cb8b70f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f935e8b5214c8bc3a2710d795380fd5cfabda5ec6bf094b7d92c3798d5a5767b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5530686193b68ef9c6b623bada1a605eab77c7163f3ad737a96f0ef6f67c667e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ae4c12d155fe5ea0e2accf954d56058d71199247d4b04a183c7cb17d8b11d7a6.jpg)