Advertisment

दिलीप सेन के हाथों मुम्बई में ओटीटी चैनल मल्टीप्लेक्स प्ले की ग्रांड लांचिंग

दिलीप सेन के हाथों मुम्बई में ओटीटी चैनल मल्टीप्लेक्स प्ले की ग्रांड लांचिंग
New Update

मल्टीप्लेक्स प्ले एप्प की लॉन्चिंग हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर मुम्बई में की गई। इस शुभ अवसर पर एडवोकेट शैलेश दूबे और संगीतकार दिलीप सेन के शुभ हाथों नारियल तोड़कर व फीता काटकर शुभारंभ किया गया. मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) स्थित मौर्या हाऊस कार्यालय में एन.के.एफ.सी प्रा.लि. कंपनी के तहत चलने वाली ओटीटी प्लॅटफॉर्म मल्टीप्लेक्स प्ले का विमोचन सम्पन्न हुआ आने वाले समय में यह चैनल भरोसेमंद साबित होगा चूँकि एन.के.एफ.सी एक प्रा.लि. कंपनी है जो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की सूची में प्रविष्ट की गयी है। इसलिए मल्टीप्लेक्स प्ले चैनल से जुड़े सभी निर्माताओं का आर्थिक व्यवहार सुरक्षित होने का दावा कंपनी के सी.एम.डी. रेहान अली करते हैं.

publive-image

संगीतकार दिलीप सेन जी कहते है कि मल्टीप्लेक्स प्ले चैनल अपने देश का देशी एप है जो लोगो को एक प्लेटफॉर्म देता है कि अपनी लागत सरलता से निकाल सके नए लोगों को अपना हुनर दिखाने का मौका देता है वो काबिले तारीफ़ है मै रेहान अली को बधाई देता हूं कि आगे भी लोगो जोड़ें और सस्ते में लोगों का मनोरंजन करते रहे. मिडीया फोटोग्राफर कोरील राजेश कुमार कहते हैं कि हमारा भी कुछ उदेश्य था कि मनोरंजन जगत से जुड़कर कुछ अच्छा करे तो इसी क्रम में मुझे एक सिरीज  'पनीसमेंट' का निर्देशन करने का मौका मिला है जो एक थिलर सस्पेंस स्टोरी है जिसका लेखन दिपक भगत जी कर रहे है जल्द ही फ्लोर पर जाने वाली है. एन.के.एफ.सी के सीएमडी रेहान अली और उनकी पत्नी शाजिया कौसर पार्टनर हैं। प्रोजेक्ट निदेशक एवं ज्वॉइंट वेंचर अमोल द्विवेदी हैं.

publive-image

इस चैनल पर हिंदी भोजपुरी, मराठी इंग्लिश सहित 15 भाषाओं के कंटेंट्स का समावेश होगा। यह ओ.टी.टी चैनल उच्च तकनिकी संसाधनों से सुसज्जित होने के कारण इस पर प्रसारित होने वाले सभी कार्यक्रम अन्य चैनलों के मुकाबले अच्छी गुणवत्ता के साथ दिखाई देंगे। इस चैनल के व्यवस्थापन की बागडोर बॉलीवुड के सुलझे जानकार और अनुभवी निर्देशकों के हाथ सौपी गयी है। इस कार्यक्रम में कंपनी के सीएमडी श्री रेहान अली, निर्देशक अमोल द्विवेदी एवं कंपनी के प्रोग्रामिंग हेड अविनाश जाधव, उदय मोहित, दीपांकर अधिकारी आदि उपस्थित थे और सभी ने प्रेस और उपस्थित सभी निर्माता-निर्देशकों को संबोधित किया। कंपनी के किएटिव निर्देशक महादेव सालोखे ने मान्यवरों का स्वागत किया.

publive-image

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडवोकेट शैलेश दूबे और संगीतकार दिलीप सेन उपस्थित रहे, साथ ही अभिषेक खन्ना 'कामेडियन' भी मौजुद थे। भोजपुरी फिल्म के सतेन्दर सिंह, अविनाश शाही, मराठी फिल्म की मशहूर नायिका नयन पवार तथा सुनिता कांबले विशेष अतिथी के तौर पर उपस्थित रहकर चैनल के सी एम डी श्री. रेहान अली जी को शुभकामनायें दी। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित फिल्मी हस्ति व पदाधिकारी वे.ई.प्रो.असो. के श्री दिलीप दलवी, निर्देशक हरेंद्र हॅरी, एस पी मिलिंद, प्रतिक यादव, एडवोकेट अजय पोल, बालासाहेब गोरे इन सभी की सहभागिता उल्लेखनीय रही.

publive-image

कोरील राजेश कुमार

#Dilip Sen #Grand Launching of OTT Channel Multiplex Play #Multiplex Play #OTT Channel Multiplex Play
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe