Advertisment

मुंबई में हुआ 'गेस्ट इन लंदन' का ट्रेलर लांच पूरी कास्ट हुई शामिल

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में हुआ 'गेस्ट इन लंदन' का ट्रेलर लांच पूरी कास्ट हुई शामिल

बीते रोज़ मुंबई, अँधेरी के सिने पोलिस में 'गेस्ट इन लंदन' के निर्माताओं ने फिल्म की कास्ट परेश रावल, कार्तिक अरयान और कृति खरबंदा के साथ फिल्म का ट्रेलर लांच किया। अश्नी धीर द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक पारिवारिक मनोरंजन है जो बिन बुलाए मेहमान के विषय पर है। 'गेस्ट ईन लंदन' किस्त है फिल्म की कहानी लगभग दो जोड़ों के आस पास घूमती है जो अलग-अलग पीढ़ी का अंतराल है। कृति और कार्तिक निबंध एक युवा जोड़े की भूमिका में है जो लंदन में एक आरामदायक जीवन जी रहे हैं। केवल तब तक जब तक परेश और तनवी वहां नहीं पहुंचते और उनके जीवन को और कठिन बना देते हैं। यह फिल्म उन समस्याओं को दर्शाती है जो युवा दंपती के माध्यम में होती हैं। की कैसे एक बूढ़े कपल के आने के बाद अविवाहित जोड़ा अपनी जिंदगी को मुश्किल बनाता हैं। यह फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है जिसमे दो पीढ़ी की जोड़े एक ही छत के नीचे रहते है। इस फिल्म को लंदन और न्यूयॉर्क में बड़े पैमाने पर शूट किया गया है। आपको बता दें की यह फिल्म 16 जून, 2017 को थियेटरों को आने वाली थी लेकिन अब यह फिल्म 7 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है।

publive-image Kartik Aryan, Paresh Rawalpublive-image Kartik Aryan, Kriti Kharbandapublive-image Kriti Kharbandapublive-image Kartik Aryanpublive-image Paresh Rawalpublive-image Paresh Rawalpublive-image Kriti Kharbandapublive-image Kartik Aryanpublive-image Kartik Aryan, Paresh Rawal, Kriti Kharbandapublive-image Kriti Kharbandapublive-image Kartik Aryan, Paresh Rawal, Kriti Kharbandapublive-image Kartik Aryan, Paresh Rawal, Kriti Kharbanda
Advertisment
Latest Stories