Advertisment

मुंबई में हुई गुजराती फिल्म ‘तंबूरो’ की प्रेस कांफ्रेंस फिल्म की पूरी कास्ट हुई शामिल

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में हुई गुजराती फिल्म ‘तंबूरो’ की प्रेस कांफ्रेंस फिल्म की पूरी कास्ट हुई शामिल

क्षेत्रीय सिनेमा ‘सैराट’ फिल्म के बाद काफी बदल गया है अब क्षेत्रीय फिल्में सिर्फ एक क्षेत्र तक सिमित नहीं है इसे अब सभी भाषाओं के लोग देखते है। इसलिए रोहित शेट्टी जैसे बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर भी गुजराती फिल्म के निर्माता बन चुके है। जी हाँ बॉलीवुड के डायरेक्टर रोहित शेट्टी जल्द एक गुजराती फिल्म के निर्माता बनने जा रहे है इस फिल्म का नाम है ‘तंबूरो’। यह एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है जिसकी हाल ही अँधेरी के रहेजा क्लासिक क्लब में प्रेस कांफ्रेंस हुई। इस प्रेस कांफ्रेंस में इस फिल्म की कास्ट एंड क्रू शामिल हुई जिसमे मनोज जोशी, प्रतीक गाँधी, प्रिया नायर, भरत चावला, जानकी बोडीवाला, हेमांग दवे, ओजस रावल, प्रसाद बर्वे शामिल हुए। और इस अवसर पर ब्राइट आउटडोर के हेड योगेश लखानी भी शामिल हुए। आपको बता दें की फिल्म 18 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है।

publive-image Prateek Gandhi, Manoj Joshipublive-image Priya nairpublive-image Manoj Josh, Prateek Gandhipublive-image Manoj Joshipublive-image Manoj Joshipublive-image Manoj Joshi, Prateek Gandhipublive-image Yogesh Lakhani, Prateek Gandhi, Manoj Joshipublive-image Manoj Joshipublive-image Prateek Gandhipublive-image Yogesh Lakhani
Advertisment
Latest Stories