Advertisment

मॉर्निंग रागा कॉन्सर्ट में पहुंचे गुलजार साहब! मशहूर सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान जी के कॉन्सर्ट में मिले ये दो अद्भुत सितारें!

New Update
मॉर्निंग रागा कॉन्सर्ट में पहुंचे गुलजार साहब! मशहूर सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान जी के कॉन्सर्ट में मिले ये दो अद्भुत सितारें!

जानिए पूरी डिटेल

के.रवि (दादा)

publive-image

मुंबई में रविवार 1 मई की सुबह और यादगार बन गई जब एक ही स्टेज पर मिले दो अनमोल और अद्भुत सितारे। उस्ताद अमजद अली खान और गुलजार साहब। जी हां,भारत के लेजेंड सरोद वादक और पद्म विभूषण उस्ताद अमजद अली खान साहब का  रविवार, 1 मई के दिन मुंबई के रॉयल ओपेरा हाउस में ‘मॉर्निंग रागा’ कॉन्सर्ट संपन्न हुआ । दुनिया भर को अपनी सरोद साधना में सराबोर करनेवाले मशहूर कलाकार उस्ताद अमजद अली खान ने कोरोना काल के बाद मुंबई में ‘मॉर्निंग रागा’ कॉन्सर्ट में अपनी अद्भुत सरोद कला का प्रदर्शन किया । उस्ताद जी से मिलने और इस कॉन्सर्ट में सरोद घर से जुडी अपनी यादें बांटने आए,उनके बहुत ही खास और ऑस्कर विजेता जिन्होंने पूरे जहां में अपने कलम का जादू बिखेरा, गीतकार और डायरेक्टर गुलजार साहब। जब ये दोनों एक मंच  पर मिले मानों वो लम्हा सबसे खूबसूरत पल बन गया।

publive-image

आपको बता दे कि रॉयल ओपेरा हाउस में किया गया उस्ताद अमजद अली खान का कॉन्सर्ट उनके ग्वालियर स्थित सरोद घर की विरासत की संगीतमय म्यूजियम के रख रखाव के लिए उठाई गई एक  नेक कोशिश हैं। सरोद घर जो ग्वालियर में स्थित हैं, जहा उनके वालिद साहब और फिर उस्ताद अमजद अली खान साहब का जन्म हुआ । एक ऐसा घर , जिसमें  उनके पिता ने उन्हें क्लासिकल संगीत की तालीम दी जिसके वो धनी थे, जो खुद एक प्रख्यात सरोद वादक थे,और यही विरासत उन्होंने अपने बेटे उस्ताद अमजद अली खान को दी।

publive-image

इस सरोद घर में उनके विरासत की ऐसी नायब चीज जो उन्होंने इस कॉन्सर्ट में दिखाई, ऐसे तमाम डॉक्यूमेंटेशन हैं जो प्राचीन समय से इक्कठा की गई, ऐसे तमाम लीजेंड की तस्वीरें हैं जो मॉर्निंग रागा कॉन्सर्ट कें दरम्यान भी दिखाई गई। मॉर्निंग रागा कॉन्सर्ट में गुलजार साहब आए जिन्होंने संगीतमय विरासत की धरोहर सरोद घर के बारे में अपने अनुभव व्यक्त किए। जिन्होंने उस्ताद जी के बारे में नायब शब्द बोले, और फिर इस कॉन्सर्ट की शुरुवात हुई। इसके पहले गुलजार जी, उस्ताद अमजद अली खान साहब और सरोद के घर पर 1 घंटे की डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बना चुके हैं। यू कहे की उस्ताद खान साहब मुंबई में मौजूद हो और गुलजार जी उनसे न मिले, ऐसा तों हो ही नही सकता।

publive-image

मॉर्निंग रागा कॉन्सर्ट का उद्देश्य , ग्वालियर स्थित सरोद घर यानी की म्यूजिकल हेरिटेज म्यूजियम के रख रखाव के लिये की गई हैं।  मॉर्निंग रागा में खास मेहमान बनकर आए गुलजार साहब, इसके अलावा उस्ताद अमजद अली खान की धर्मपत्नी शुभलक्ष्मी खान, बेटे अयान अली बंगश, उनकी पत्नी नीमा , दोनों पोते अबीर और जोहान अली बंगश, सिंगर रूपकुमार राठौड़ , रीवा राठौड़, श्वेता बासु प्रसाद और रोमेश शर्मा मौजूद थे। इस कॉन्सर्ट का ये भी एक ध्येय था कि आनेवाली युवा पीढ़ी में क्लासिकल संगीत का जोश भरा जाए  और उन्हें इस संगीत की ट्रेनिंग के लिए जागरूक कराया जाए।

publive-image

इस तरह के जलसे से कुछ अनमोल बाते, कुछ अनोमल यादे सामने आती है, जो चहेतो के लिये भी किसी खजाने से कम नहीं होते।

Advertisment
Latest Stories