Advertisment

शास्त्री सुरेश गुरु ओझा को मिला दादा साहब फाल्के आइकॉन अवार्ड

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
शास्त्री सुरेश गुरु ओझा को मिला दादा साहब फाल्के आइकॉन अवार्ड
शास्त्री सुरेश गुरु ओझा को मुंबई में संपन्‍न दादासाहब फाल्‍के आइकन अवार्ड फिल्‍म्‍स 2020 में दादा साहब फाल्के आइकॉन अवार्ड 2020 का बेस्ट आफ गुरुजी हिंदी सिनेमा 2020 मिला।
Advertisment

इसके लिए उन्होंने सबों का आभार व्‍यक्‍त किया और कहा कि मेरे चाहने वालों और शुभचिंतकों की कृपा से मुझे यह अवार्ड मिला

शास्त्री सुरेश गुरु ओझा को मिला दादा साहब फाल्के आइकॉन अवार्ड
इसके लिए खास तौर पर मैं अपने प्रिय शिष्य हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार दादा साहब फाल्के आईकॉन अवॉर्ड शो के  फाउंडर एवं चेयरमैन गरीबों के एक्टर श्री कल्याण जी जाना को बहुत-बहुत देता हूं।
दादासाहब फाल्‍के आइकन अवार्ड फिल्‍म्‍स (DPIAF) - 2020 का उद्घाटन महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने किया था, जबकि इसके पोस्टर MNS चीफ मिस्टर राज ठाकरे द्वारा लॉन्च किया था।
शान टी फोस्‍टर कल्याण जी जाना द्वारा दादासाहेब फाल्के आइकन अवार्ड्स फिल्म्स - DPIAF के लिए यह लगातार दूसरा सफल वर्ष रहा। इसमें भारतीय फिल्‍म और टीवी इंडस्‍ट्री के कलाकारों को सम्‍मानित किया गया।
Advertisment
Latest Stories