Advertisment

मामी ने होस्ट की हॉलीवुड फिल्म 'बिग सिक' की स्क्रीनिंग पहुंचे कई बॉलीवुड स्टार्स

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मामी ने होस्ट की हॉलीवुड फिल्म 'बिग सिक' की स्क्रीनिंग पहुंचे कई बॉलीवुड स्टार्स

कल मामी मूवी मेला में हॉलीवुड फिल्म ‘बिग सिक’ की स्क्रीनिंग रखी गयी जिसमे हर्षवर्धन कपूर, राकेश बेदी, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, तनुजा चंद्रा, विक्रमादित्य मोटवानी, अनुपमा चोपड़ा शामिल हुए. इस स्क्रीनिंग पर तनुजा चंद्रा ने कहा कि वह एक फिल्म कर रही हैं जो एक हिंदुस्तानी रोम कॉम पर है. उन्होंने के यह भी कहा कि वह हिंसक फिल्म में उनकी छवि को तोड़ने की कोशिश कर रही है। इस स्क्रीनिंग पर विक्रमादित्य मोटवानी हर्षवर्धन कपूर के साथ नजर आए। यही नहीं हर्षवर्धन कपूर उनकी आगामी फिल्म भावेश जोशी के बारे में बात करते हुए कहा है कि विक्रम के साथ काम करने का यह बहुत ही अच्छा अनुभव है और गर्मियों में एक्शन सीक्वेंस सबसे बड़ी चुनौतीपूर्ण है।

publive-image Ranvir Shoreypublive-image Sikandar Kherpublive-image Anupam Kher

publive-image

publive-image Anupam Kherpublive-image Anupama Choprapublive-image Ashoke Panditpublive-image Harshvardhan kapoorpublive-image Neena Gupta, Rakesh Bedi,publive-image Anupam Kherpublive-image Vikramaditya Motwane, Harshvardhan kapoorpublive-image Anupam Kher, Harshvardhan kapoorpublive-image Rakesh Bedi, Neena Gupta, Anupam Kherpublive-image Harshvardhan kapoor, Anupam Kher
Advertisment
Latest Stories