Advertisment

'भावेश जोशी सुपरहीरो' को प्रमोट करने के लिए हर्षवर्धन-तापसी ने की बाइक राइड

author-image
By Sangya Singh
New Update
'भावेश जोशी सुपरहीरो' को प्रमोट करने के लिए हर्षवर्धन-तापसी ने की बाइक राइड

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस तापसी इन दिनों अपनी कई फिल्मों को लेकर बिजी हैं, लेकिन इसके बावजूद अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर वो सुपरहीरो भावेश जोशी को प्रमोट कर रही हैं। जी हां, अनिल कपूर के बेटे, बॉलीवुड ऐक्टर हर्षवर्धन कपूर की फिल्म भावेश जोशी सुपरहीरो 1 जून को रिलीज हो रही है। जिसके प्रमोशन में तापसी पन्नू उनका साथ देते हुए नजर आ रही हैं। हाल ही में तापसी ने हर्षवर्धन के साथ एक अजीबोगरीब बाइक पर लोखंडवाला की सड़कों पर बाइक राइट की। दोनों ने इस बाइक राइड को काफी एन्जॉय भी किया। इतना ही नहीं, तापसी और हर्ष की बाइक राइडिंग के दौरान रास्ते में लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई थी। अपनी राइड खत्म करने के बाद दोनों ने काफी बातचीत भी की। तापसी ने बताया कि बाइक राइड के दौरान उन्हें इस अजीबोगरीब बाइक से काफी डर भी लग रहा था।

publive-image Harshvardhan Kapoor, Taapsee Pannupublive-image Harshvardhan Kapoor, Taapsee Pannupublive-image Harshvardhan Kapoorpublive-image Taapsee Pannupublive-image Harshvardhan Kapoor, Taapsee Pannupublive-image Harshvardhan Kapoor, Taapsee Pannupublive-image Harshvardhan Kapoor, Taapsee Pannupublive-image Harshvardhan Kapoor, Taapsee Pannupublive-image Harshvardhan Kapoor, Taapsee Pannu

Advertisment
Latest Stories