/mayapuri/media/post_banners/9c715d091baeace1646af41e509e6ff79dedf20343c74f14f0aeffb002af08d5.jpg)
बीते रोज़ ट्वीटर के ऑफिस में 2017 के बहुप्रतीक्षित बायोपिक फिल्म 'हसीना पारकर' का पहला गीत ‘तेरे बिना’ लॉन्च किया गया। जहाँ फिल्म के कलाकार श्रद्धा कपूर, सिद्धाथ कपूर और अंकुर भाटिया सहित निर्देशक अपूर्व लाखिया और जिगर सरैया इस आयोजित गीत प्रक्षेपण कार्यक्रम में एक साथ आए। 'तेरे बीना’ एक रोमांटिक सोंग है जिसको श्रद्धा कपूर और अंकुर भाटिया पर फिल्माया गया हैं। इस गाने में इन दोनों की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने को गीत अरिजीत सिंह और प्रिया सराय ने अपनी खुबसूरत आवाज़ से सजाया है। आपको बता दें की ‘हसीना पारकर’ में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की जिंदगी पर आधारित है इस फिल्म में हसीना का किरदार श्रद्धा कपूर निभा रही है। साथ ही उनके रियल भाई सिद्धार्थ कपूर इस फिल्म में दाऊद इब्राहिम का किरदार निभा रहे है। अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित 'हसीना पारकर' 22 सितंबर को थियेटर स्क्रीन शूट करने के लिए तैयार है।
Shraddha Kapoor
Ankur Bhatia, Shraddha Kapoor and Siddhanth Kapoor
Apoorva Lakhia, Shraddha Kapoor, Ankur Bhatia, Siddhanth Kapoor and Jigar
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)