Advertisment

मुंबई में हेमा मालिनी ने मनाया अपना 70वां जन्मदिन परिवार सहित शामिल हुए यह सितारे

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में हेमा मालिनी ने मनाया अपना 70वां जन्मदिन परिवार सहित शामिल हुए यह सितारे

कल बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का 70वां जन्मदिन था। बीते रोज़ मुंबई में हेमा मालिनी ने अपने जन्मदिन की शानदार पार्टी रखी। इस मौके पर ड्रीम गर्ल ने पिंक कलर की साड़ी पहनी थी। पार्टी में हेमा की दोनों बेटियां ईशा और अहाना देओल अपने-अपने हसबैंड के साथ पहुंची। ईशा ने जहां सिल्वर पिंक की ड्रेस पहन रखी थी, वहीं अहाना पिंक आउटफिट में नजर आईं। रेखा भी लाइट क्रीम साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थी। संजय खान अपनी पत्नी के साथ पहुंचे। हेमा मालिनी की पार्टी में जितेंद्र के साथ और भी कईं सितारे भी पहुंचे।

हेमा मालिनी एक्‍टर होने के साथ साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं। डांस की कई विधाओं में उन्‍हें महारत हासिल है। तमिल परिवार में तत्‍कालीन मद्रास में पैदा हुईं हेमा मालिनी अपने माता पिता की तीसरी संतान थीं। उनकी मां जया लक्ष्‍मी चक्रवर्ती प्रोड्यूसर थीं। उनकी मां चाहती थीं कि वह डांसर बनें और यही वजह थी कि जब वह पांच साल की थीं तो तभी से हेमा ने डांस करना शुरू कर दिया था।

Jeetendra Jeetendrapublive-image Subhash ChandraEsha Deol with husband Bharat Takhtani and daughter Radhya. Esha Deol with husband Bharat Takhtani and daughter RadhyaEsha Deol Esha Deolpublive-image Ahana DeolSanjay Khan with wife Sanjay Khan with wifeHema Malini Hema MaliniEsha Deol, Hema Malini Esha Deol, Hema MaliniPankaj Dheer Pankaj DheerRekha Rekha

Advertisment
Latest Stories