Advertisment

हिना खान ने कांस फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया अपनी फिल्म लाइन्स का पहला पोस्टर

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
हिना खान  ने कांस फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया अपनी फिल्म लाइन्स का पहला पोस्टर

हिना खान एक ऐसा चेहरा है जिसने अपने कान्स डेब्यू के लिए सबसे ज्यादा आंखें देखी हैं। अपने रेड कार्पेट वॉक से लेकर इंडिया पवेलियन में अपनी बात रखने तक, हिना का फेस्टिवल का छोटा दौरा सुर्खियां बटोर रहा है। उनकी आगामी फीचर फिल्म लाइन्स के पोस्टर पर एक नजर, और आप देखेंगे कि दिवा इतनी खूबसूरती से एक सिंपलटन में तब्दील हो गई है।

फिल्म लाइन्स में देश की सीमा (एलओसी) पर रहने वाली हिना खान द्वारा चित्रित एक मजबूत युवा लड़की की कहानी को दर्शाया गया है। उसके संघर्ष और दैनिक जीवन की समस्याओं पर विशेष जोर दिया।

पोस्टर लॉन्च 72 वें वार्षिक कान्स फिल्म फेस्टिवल के इंडिया पैवेलियन में आज हुआ जिसके बाद हिना को मंच पर लाइन्स टीम के साथ बात करते हुए देखा गया। फिल्म लाइन्स का निर्माण राहत काज़मी, तारिक खान, ज़ेबा साजिद ने किया है। हिना ने इस साल अपने रेड कार्पेट डेब्यू के साथ ही यह स्पष्ट और स्पष्ट कर दिया है कि वह यहां रहने वाली हैं!

हिना खान  ने कांस फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया अपनी फिल्म लाइन्स का पहला पोस्टर Hina Khanहिना खान  ने कांस फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया अपनी फिल्म लाइन्स का पहला पोस्टर Hina Khan, Rocky Jaiswalहिना खान  ने कांस फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया अपनी फिल्म लाइन्स का पहला पोस्टर Lines Posterहिना खान  ने कांस फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च किया अपनी फिल्म लाइन्स का पहला पोस्टर Lines Poster

Advertisment
Latest Stories