Advertisment

हिन्‍दी हो या इंग्‍लिश, यह कितना मायने रखता है, सवाल उठा रही है एमएक्‍स की ओरिजनल सीरीज- ‘‘थिंकिस्‍तान’’

author-image
By Mayapuri Desk
हिन्‍दी हो या इंग्‍लिश, यह कितना मायने रखता है, सवाल उठा रही है एमएक्‍स की ओरिजनल सीरीज- ‘‘थिंकिस्‍तान’’
New Update

हम एक ऐसे भारत में रहते हैं, जहां हमें भाषा के आधार पर परखा जाता है। इसमें कोई शक नहीं कि एक बेहतरीन कैफे में समय बेहद कूल अनुभव है, लेकिन एक टपरी में बैठकर चाय पीने का भी अपना ही मजा है और यह आत्‍मा को संतुष्‍ट करता है। किसी को ‘ब्रो’ कहकर बुलाना चलन नया है लेकिन उन्‍हें भाई कहकर बुलाना अपनेपन का अहसास दिलाता है। तो फिर हम चीजों को इतना जटिल क्‍यों बना देते हैं, जब हम कोई चीज आसानी से हिन्‍दी में बोल सकते हैं तो फिर उसे अंग्रेजी में बोलने का संघर्ष क्‍यों करते हैं? इसमें कहा बताया गया है चाहे देसी हो या अंग्रेजी, यह तो केवल विचार हैं भाषा से कोई फर्क नहीं पड़ता है। भारत का प्रमुख एंटरटेनमेन्‍ट प्‍लेटफॉर्म एमएक्‍स प्‍लेयर एक ऐसी दुनिया लेकर आया है, जिसके बारे में सबको पता है, लेकिन एमएक्‍स ओरिजनल सीरीज ‘थिंकिस्‍तान- आइडिया जिसका, इंडिया उसका’ के साथ ऐसा जान पड़ता है कि इसके बारे में ज्‍यादातर लोग अनजान हैं। आज के दौर का यह ड्रामा एमएक्‍स प्‍लेयर पर स्‍ट्रीम होगा।

 11 एपिसोड वाली इस सीरीज में दो बिलकुल अलग किरदारों को दिखाया गया है, जोकि विज्ञापन की इस लुभावनी और जुनूनी दुनिया में संघर्ष कर रहे हैं। अमित (नवीन कस्‍तुरिया अभिनीत) हिन्‍दी बोलने वाला एक कॉपी राइटर है, जोकि भोपाल का रहने वाला है। वहीं इंग्‍लिश ट्रेनी कॉपी राइटर हेमा (श्रवण रेड्डी) एक सौम्‍य, महानगर का रहने वाला पढ़ा-लिखा व्‍यक्‍ति है। अमित और हेमा भाषा और सामाजिक स्‍तर के कारण दो अलग-अलग वर्ग को दर्शाते हैं, जोकि आज के जमाने में भी भारत में नज़र आता है। लेकिन जब हमें इस बात का अहसास होता है कि भाषा कोई चीज नहीं होती है और सबसे बड़ी बात कि यह हमें एक करने की बजाय बांट रही है?

हिन्‍दी हो या इंग्‍लिश, यह कितना मायने रखता है, सवाल उठा रही है एमएक्‍स की ओरिजनल सीरीज- ‘‘थिंकिस्‍तान’’

इस बारे में बताते हुए नवीन कस्‍तुरिया ने कहा, ‘’हमारे समाज में भाषा के आधार पर भेदभाव जैसी चीज मौजूद है, अंग्रेजी में धाराप्रवाह बोलना आपकी क्षमता और आपकी अहमियत का पैमाना बनती जा रही है। मेरा यह मानना है कि विचार ज्‍यादा मायने रखता है, आप किस भाषा में बात करते हैं उससे फर्क नहीं पड़ता है। यह सीरीज ड्रामा, इमोशन और कहानी का परफेक्‍ट मिक्‍स है, जोकि मनोरंजक होने के साथ-साथ विचारों को झकझोरने वाला भी है।‘’

श्रवण रेड्डी आगे कहते हैं,’’ यह शो मेरे और आपके जैसे लोगों के लिये है। यह असली भारत का चेहरा है और उस संघर्ष की कहानी है जिसका सामना हमें रोजमर्रा के जीवन में करना पड़ता है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने ‘थिंकिस्‍तान’ के साथ डिजिटल डेब्‍यू किया है। मुझे पूरी उम्‍मीद है कि हमें इसका हिस्‍सा बनने में जितनी खुशी महसूस हुई, दर्शकों को भी उतना ही मजा आयेगा।‘’

हिन्‍दी हो या इंग्‍लिश, यह कितना मायने रखता है, सवाल उठा रही है एमएक्‍स की ओरिजनल सीरीज- ‘‘थिंकिस्‍तान’’

90 के दशक की पृष्‍ठभूमि पर बनी इस सीरीज में मंदिरा बेदी, सत्‍यदीप मिश्रा और वासुकी जैसे बेहतरीन कलाकारों को मुख्‍य भूमिकाओं में दर्शाया गया है। इसमें तेज रफ्तार विज्ञापन जगत की उस  कड़वी सच्‍चाई दिखाया गया है, जिसके बारे में सबको लगता है कि वे जानते हैं। ‘थिंकिस्‍तान’ को जाने-माने एड फिल्‍म मेकर एन पद्माकुमार (पैडी) ने निर्देशित किया है, जहां उन्‍होंने अपने वास्‍तविक जीवन के अनुभवों को परदे पर उतारा है।

और अधिक जानने के लिये देखिये, ‘थिंकिस्‍तान’ मुफ्त में केवल एमएक्‍स प्‍लेयर पर

#bollywood news #bollywood #Bollywood updates #television #Telly News #Mx Original Series #Naveen Kasturia #Shravan Reddy #Thinkistan
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe