- शरद राय
पिंक रोजेज प्रस्तुत 'एचके.मिस्टर, मिस, मिसेज इंडिया इंटरनेशनल (सीजन2) 2021' का अवार्ड शो गतदिनों कोलकाता में आयोजित किया गया। इस अवार्ड शो में कोलकाता फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों के अलावा बॉलीवुड से 'आशिकी' फेम अभिनेता राहुल रॉय और मशहूर प्लेबैक सिंगर डालिया मित्रा ने भाग लिया। इस अवार्ड शो का आयोजन हीना कौसर (मिसेज एशिया विनर/मॉडल/एक्टर) द्वारा किया गया था। मुम्बई की सोनाली गांगुली इस सम्मान समारोह में मिसेज इंडिया प्लेटीनम की विजेता घोषित की गई। सोनाली गांगुली को 'एचके. मिस्टर, मिस, मिसेज 2021'' का क्राउन और ट्रॉफी प्रदान किया गया।
मिसेज इंडिया प्लेटीनम क्राउन व ट्रॉफी से नवाजी गई सोनाली गांगुली मुम्बई में रहती हैं जो मुख्यतः मॉडल- एक्ट्रेस और सोशल वर्कर हैं। साल 2002 में 9X यह है जलवा डांस रियल्टी शो (कलर्स चैनल) में 'बिंदास बॉस' में वह रोनित रॉय के साथ भागीदारी की थी। वह अबतक कईं धारावाहिकों- 'मुक्ति बंधन' (कलर्स), 'युग पुरुष स्वामी विवेकानंद' (आस्था) और फिल्मों ('मिलता है चांस बाई चांस', और 'गौरइया') में काम कर चुकी हैं। वह साउथ की 2 फिल्में , गुजराती की 2 फिल्में और भोजपुरी की फिल्म पवन सिंह के साथ 'पवन पुरवइया' में भी काम कर चुकी हैं।
कहती हैं सोनाली- “मैं हर भाषा की और हर तरह के रोल करना चाहती हूं। मेरी भाषा बंगाली है और मैंने एक बंगाली फिल्म- जिसमे जैकी श्रॉफ भी थे, किया है। मुझे निगेटिव रोल करने में रुचि है जिस तरह के रोल बिंदू, अरुणा ईरानी करती हैं। मुझे ललिता पवार जैसे रोल भी करने हैं।' मिसेज इंडिया प्लेटीनम अवार्ड की विजेता सोनल गांगुली सोशल कार्यो में समय बिताना पसंद करती हैं, वह रियल एस्टेट से भी जुड़ी हैं।
सोनल का मानना है कि अवार्ड की तैयारियां करना, अवार्ड पाना और फ़ैशन तथा इवेंट इंडस्ट्री में जुड़ने का एक सुखद अनुभव उनको मिला है। ऐसे शोज से एक कलाकार को प्रोत्साहन मिलता है, जीवन मे आगे बढ़ने की सीख मिलती है। मैं अपने सिर पर क्राउन रखकर और कंधे पर सैस पहनकर बेहद उत्साहित हूं और खुद के अंदर एक ट्रांसफॉर्मेशन महसूस कर रही हूं।