/mayapuri/media/post_banners/e68503c1cf87ff9a4e0d4de05a4897fa0b56963190c4f983903f8213cb92adc7.jpg)
-सुलेना मजुमदार अरोरा
प्रीति झंगियानी भारत की पहली आर्म-कुश्ती लीग, 'द प्रो पंजा लीग' शुरू करने वाली एक वंडर वुमन हैं। याद कीजिए फिल्म 'मोहब्बतें' में एक स्टेशन के पास, अपनी शादी की पोशाक पहने वो रहस्यमय लड़की। उसने अकेले उस एक सीन से आसानी से सबके दिलों में अपनी जगह बना ली थी। वो प्रीति झंगियानी की पहली फिल्म थी, और तब से, उन्होंने अपने करियर में एक लंबा सफर तय किया है और अब प्रीति ने स्पोर्ट्स एंट्रीप्रीनियोरशिप में कदम रखा है। वह दूसरों के जीवन को बदलने और प्रभावित करने के लिए एक एंट्रीप्रीनियोर बन गईं, जो उन्होंने भारत की पहली प्रोफेशनल आर्म-कुश्ती लीग, 'द प्रो पंजा लीग' को लॉन्च करके बता दिया।
/mayapuri/media/post_attachments/78bd6da9c1724e2963744d115b6fc5af2f7a64900cf99f539c619b18d46f8108.jpg)
दरअसल यह भारतीय इतिहास में एक यादगार क्षण है क्योंकि प्रीति खेल में महिलाओं की क्षमता और शक्ति को एक प्रेरक तरीके से दिखाती है। 'द प्रो पांजा लीग' के दूसरे रैंकिंग टूर्नामेंट के शुभारंभ पर, बॉलीवुड अभिनेत्री से स्पोर्ट्स एंट्रीप्रीनियोर बनीं प्रीति, सुपर प्राउड नजर आई। इस मौके पर हमने उनसे बात की तो इस बारे में प्रीति ने कहा, 'हम ऐसे डाइवर्स देश का हिस्सा हैं जहां खेल इतना बड़ा मुख्य आधार है। हालांकि, अब तक ज्यादातर, केवल क्रिकेट ही है जिसे ऐसी झिलमिलाती प्रसिद्धी मिली है और इस वज़ह से मैं हमेशा एक बदलाव करना चाहती थी। आर्म-रेसलिंग मेरे इस सोच पर एकदम फिट बैठा।
/mayapuri/media/post_attachments/ea0827bdd4c0adcdc5e37f62d104de355c0cd5815191e9c1dce9415b473f69c2.jpg)
मेरे मन में यह विचार, मेरे पति परवीन डबास के बचपन के दौरान स्पोर्ट्स के प्रति जुनून और इसकी लोकप्रियता के प्रति आकर्षण से उत्पन्न हुआ। जिस तरह कबड्डी एक ऐसा खेल है जिसे हम सभी ने हमेशा बचपन में खेला है, जो आज इतना लोकप्रिय खेल है और प्रोफेशनली खेला जाता है, ठीक उसी तरह, आर्म रेस्लिंग भी एक ऐसा खेल है जिसे हम सभी बचपन में खेलते रहें हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/a0b0e757e93176f01369d3c9e78ff997d5128d7ebcb99b812e72f3acfcd813be.jpg)
इसलिए आखिर , हमने उन विचारों को अमल में लाने का फैसला किया और आज हम अपनी पहली प्रोफेशनल आर्म रेसलिंग लीग के संस्थापक बनने पर बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं, जो आर्म-रेसलर को बढ़ावा देने और उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाने तथा प्रतिष्ठित करने के लिए हमेशा समर्पित रहेगा। प्रीति ने एक वन्डर वुमन की दिशा में कदम बढ़ाया या शायद, वह वंडर वुमन बन भी गई। आज हमारा राष्ट्र अपनी इन महिलाओं से
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)