नई तरह की डिजाइन और सामग्रियों के लिए मशहूर स्विस घड़ी कंपनी, राडो ने आज मुम्बई में एक शानदार समारोह में अपने वैश्विक ब्रांड ऐम्बेसडर रितिक रोशन की मौजूदगी में अपना राडो स्पोर्ट्स कलेक्शन लाँच किया। इस अवसर पर शहर के पैलेडियम मॉल में राडो बुटीक के नाम से कंपनी का नया स्टोर का भी आधिकारिक उद्घाटन किया गया। शहर के प्रमुख स्थान में सबसे शानदार मॉल में स्थित इस बुटीक में राडो के नवीनतम कलेक्शंस के आकर्षक संग्रह उपलब्ध हैं।
खिलाड़ी के नए अवतार में ब्रांड ऐम्बेसडर रितिक रोशन ने कहा कि, ”खुद एक खेल और घड़ी प्रेमी होने के नाते मुझे मुम्बई के पैलेडियम मॉल में नए बुटीक में राडो के स्पोर्ट्स कलेक्शन को लाँच करके मुझे बेहद खुशी हो रही है। मैं राडो को बधाई देता हूँ और उनके इस नए व्यवसाय की सफलता की कामना करता हूँ। इस ब्रांड की विशिष्ट डिजाइन की घड़ियाँ युवाओं एवं फैशनपरस्त भारतीयों के बीच काफी लोकप्रिय हैं और भारतीय बाजार में इसकी लगातार वृद्धि एवं विस्तार को देखकर मैं रोमांचित अनुभव कर रहा हूँ।“
राडो के सीईओ मैथिअस ब्रेशन ने इस अवसर पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, ”आज टेनिस से प्रेरित घड़ियों को लाँच करके राडो ने खेल के प्रति अपने चरम अनुराग का प्रमाण प्रस्तुत किया है। विश्व स्तर पर अनेक अंतरराष्ट्रीय टेनिस टुर्नामेंट में हमारी घड़ियों का प्रयोग किया जाता है। भारत में इस कलेक्शन के लाँच होने से यह रिश्ता और भी मजबूत हुआ है। टेनिस के साथ राडो के संबंध की शुरुआत चुनौती और संकल्प की भावना से हुई थी। जिस प्रकार खिलाड़ी टेनिस कोर्ट पर जीत हासिल करने के लिए जी-जान लगा देते हैं, वैसे ही राडो भी परंपरागत घड़ी निर्माण में रूपांतरण के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखता है। इस ब्रांड ने हमेशा नई तरह की वस्तुओं का निर्माण किया है और दूसरों के लिए असंभव लगने वाली महारत हासिल करने में सफलता पाई है।“
उन्होंने आगे यह भी कहा कि, ”यहाँ राडो बुटीक का खुलना हमारे ब्रांड के विस्तार की दिशा में एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है। शहर में इस नए पते पर घड़ी प्रेमियों के लिए हमारे ब्रांड की व्यापक और उत्कृष्ट रेंज की घड़ियाँ उपलब्ध हैं।“
नए बुटीक के भव्य परिवेश में राडो की अग्रगामी भावना झलकती है। यहाँ आगंतुकों के लिए आकर्षक वातावरण तैयार किया गया है जहाँ वे इत्मीनान से विशिष्ट राडो कलेक्शंस से अपनी पसंद चुन सकते हैं। यहाँ के स्पोर्ट्स कलेक्शन में टेनिस प्रेरित राडो हाइपरक्रोम ऑटोमेटिक मैच प्वाइंट लिमिटेड एडीशन और राडो हाइपरक्रोम क्रोनोग्राफ क्वार्ट्ज घड़ियाँ सम्मिलित हैं जिन्हें पहली बार कूल ग्रे, ब्रिटिश ब्लू और रेसिंग ग्रीन सहित विविध रंगों में लाँच किया गया है। यह नया राडो बुटीक मुम्बई में 462, पैलेडियम मॉल में स्थित है और सप्ताह के सातों दिन सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है।