शंकर महादेवन के गीत पर झूमते दिखे ऋतिक रोशन By Mayapuri Desk 27 Oct 2021 | एडिट 27 Oct 2021 22:00 IST in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर देखिए, एक बार फिर से बॉलीवुड के सुपरस्टार और हैंडसम हंक ऋतिक रोशन को, जो करने वाले हैं तूफानी डांस अपने फेवरेट संगीतकार और गायक शंकर महादेवन के कंपोज़ किये हुए गाने ' एंथम ऑफ द सीजन' पर। जी हां, एक बार फिर से दोनों की धुंआधार जोड़ी इस फेस्टिव सीजन करेगी कमाल जो होगा इस दीवाली पर सबसे बड़ा धमाका। क्यूंकि ऋतिक खुद कह रहे हैं कि ये वक़्त हैं बिना रोके और बिना टोके सेलिब्रेशन करने का। सबसे खास बात हैं कि इस गाने को ऋतिक ने खुद कोरियोग्राफ किया हैं। इस वीडियो में जितने भी डांसर ऋतिक के पीछे नाच रहे हैं सारे लोगो को इस क्रिश ने अपने डांसिंग मूव्स पर नचवाया और खुद भी झूमकर नाचे। यहाँ देखे विडियो यू कहे कि बॉलीवुड के इस डांसिंग दिवा के स्टेप्स को फॉलो करना ही अपने आप मे बड़ी बात होती हैं। ऋतिक भी ज्यादातर गाने में अपने डांसिंग गुरू की बात मानते हैं। बहुत कम ही पल होता हैं जब ऋतिक किसी गाने को अपने अंदाज में कोरियोग्राफ करे। और यही हुआ हैं शंकर महादेवन के गाये हुए इन गाने में। ऋतिक और शंकर महादेवन की जोड़ी जब जब एक साथ आती हैं, धमाल मचाती हैं। शंकर महादेवन ने ऋतिक के लिये काफी सुपरहिट गाने भी गाये हैं तो ऐसे में अगर गीत और नृत्य का अद्भुत संगम हो तब भला बॉलीवुड के सुपरस्टार के लिए सेलिब्रेशन तो बनता ही हैं। आपको बता दे कि ऋतिक का ये गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। #actor Hrithik Roshan #singar Shankar Mahadevan #Hrithik Roshan #Shankar Mahadevan #Hrithik Roshan dance on Shankar Mahadevan song #about Shankar Mahadevan #about Hrithik Roshan हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article