Advertisment

ताज होटल में हुआ फिल्म 'पार्टीशन:1947' का म्यूजिक लॉन्च शामिल हुए ए.आर रहमान और हुमा कुरैशी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
ताज होटल में हुआ फिल्म 'पार्टीशन:1947' का म्यूजिक लॉन्च शामिल हुए ए.आर रहमान और हुमा कुरैशी

मुंबई के बांद्रा के ताज होटल में फिल्म ‘पार्टीशन:1947' के ग्रैंड म्यूजिक लॉन्च में कई महान लोगों ने एक साथ मंच साझा किया जहाँ ए.आर रहमान और गुरिंदर चड्ढा के साथ-साथ उल्लेखनीय सिंगर हरिहरन, हंस राज हंस और अभिनेत्री हुमा कुरैशी शामिल हुई। इस फिल्म की म्यूजिक की बात की जाये तो जब संगीत रहमान ने दिया हो तो संगीत हमेशा अपने आप में सबसे अच्छा होता है. फिल्म का आत्मा सरगर्मी संगीत हर किसी के कानों का सुकून देगा। गुरिंदर चड्ढा ने अपनी फिल्मों के साथ हमेशा भारत को एक वैश्विक मंच दिखाया है और इसलिए ए.आर रहमान के संगीत को इस फिल्म में शामिल किया गया हैं। इस एसोसिएशन से भारतीय सिनेमा को एक नयी उम्मीद है। आपको बता दें की फिल्म 18 अगस्त को भारत में रिलीज होगी।

Advertisment
Advertisment
Latest Stories