Advertisment

'द ड्रामा कंपनी' में अपनी फिल्म पार्टीशन 1947 को प्रमोट करने पहुंची हुमा कुरैशी और गुरिंदर चड्ढा

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'द ड्रामा कंपनी' में अपनी फिल्म पार्टीशन 1947 को प्रमोट करने पहुंची हुमा कुरैशी और गुरिंदर चड्ढा

फिल्म निर्देशक गुरिंदर चड्ढा और बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के 'द ड्रामा कंपनी' के सेट पर अपनी आगामी फिल्म 'पार्टिशन: 1947' का प्रचार करने के लिए पहुंचे। उन्होंने न केवल नाटकों को पसंद किया बल्कि उनका हिस्सा भी बने। सेट का पूरा लुक और अहसास देशभक्ति और उत्सव से भरा हुआ था। यहाँ उन्होंने ड्रामा कंपनी की पूरी कास्ट के साथ खूब मस्ती की साथ ही स्वंत्रता दिवस भी मनाया। आपको बता दें की पार्टीशन 1947 स्वंत्रता दिवस पर आधारित फिल्म है जो 18 अगस्त 2017 को रिलीज़ होने जा रही है।

publive-image Mithun Chakraborty shakes a leg on The Drama Companypublive-image Gurinder Chadha & Huma Qureshi with Mithun Chakrabortypublive-image Gurinder Chadha & Huma Qureshi with the cast of The Drama Companypublive-image Gurinder Chadha with Ali Agsarpublive-image Huma Qureshi & Gurinder Chadha with Karan V Groverpublive-image Huma Qureshi & Gurinder Chadha with Karan V Groverpublive-image Huma Qureshi & Gurinder Chadha with Krushna Abhishek and Ali Agsarpublive-image Mithun Chakraborty shakes a leg on The Drama Company
Advertisment
Latest Stories