सूरज तिवारी की फ़िल्म 'आई एम जीरो' के प्रीव्यू को मिला शानदार रिस्पांस

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सूरज तिवारी की फ़िल्म 'आई एम जीरो' के प्रीव्यू को मिला शानदार रिस्पांस

16 वर्ष की मुस्लिम लड़की ज़ीनत की कहानी फ़िल्म “आई एम जीरो” The Power Within जिसको स्कूल में जबरदस्ती जीरो बना दिया जाता है और वो सुसाइड अटेम्ट करती है और फिर भगवद्‍गीता पड़कर ज़िन्दगी का सार समझती है और अपनी ज़िंदगी को ज्ञान और मानवता की  ओर बढ़ाती है और अंत मे उसके समाज के लोग उसको मार देते हैं।

अंधेरी के फर्स्ट लुक विक्रांत स्टूडियोज प्रीव्यू थिएटर में फ़िल्म का टेक्निकल प्रीव्यू रखा गया जिसमें फ़िल्म जगत से जुड़े लोग मौजूद थे। फ़िल्म के राइटर डायरेक्टर सूरज तिवारी के अनुसार फ़िल्म को नेशनल ओर इंटरनेशनल स्क्रीनिंग के लिए देश विदेश के फ़िल्म फेस्टिवल्स में भेजा जा रहा है।

Sunil Sakya, Maya Jaiswal, Suraj Tiwari, (Producer) Ranjeet Sama & Sanyogita Yadav Sunil Sakya, Maya Jaiswal, Suraj Tiwari, (Producer) Ranjeet Sama & Sanyogita Yadav

आर ऐ मूवीज के बैनर तले बनी फिल्म के प्रोड्यूसर रंजीत सामा हैं, इस बैनर की कई फिल्म्स पहले आ चुकी हैं। कास्टिंग हेड सुनील शाक्य हैं, सिनेमेटोग्राफर उत्तम ढाकल हैं। एडिटर शिवा बाप्पा। फ़िल्म का स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स सूरज तिवारी और रवि कुमार श्रीवास्तव ने लिखा है। फ़िल्म में वॉयस ओवर प्रसिद्ध सिने आर्टिस्ट राजेश शर्मा जी ने किया है।

Sanyogita Yadav and Maya Jaiswal Sanyogita Yadav and Maya Jaiswal

चीफ अस्सिस्टेंट एंड एसोसिएट डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव, कॉस्ट्यूम एंड आर्ट राहत जहां खानम, मेकअप सरिता सिंह का रहा हैं कॉस्ट्यूम्स डिज़ाइनर आशीष शर्मा। फ़िल्म मैं म्यूजिक औऱ बैकग्राउंड दिव्या लिम्बासिया ने दिया हैं। जो प्रीतम के अंडर 3 साल काम कर चुके हैं। सिंगर प्रसिद्ध पार्श्व गायक दिव्य कुमार हैं, फ़िल्म में एक ही गीत है।

publive-image (Writer & Director) Suraj Tiwari, (Producer) Ranjeet Sama & Sanyogita Yadav & Umesh Bajpai

कोलोरिस्ट प्रतविष हेगड़े हैं, डबिंग इमरान एस सैफी, फाइनल मिक्स टोनी बाबू ओर रमीज़ ने किया है। और फेयर आर्ट स्टूडियो के विशाल और अशोक मिश्रा की देख रेख में हुआ है। प्रोडक्शन चंचल उपाध्याय, अमित तिवारी और सतेंद्र सिंह ने किया है। अस्सिस्टेंट डायरेक्टर अनंत आनंद, राहत और अरुण वर्मा हैं। फ़िल्म की मेकिंग प्रतीक श्रीवास्तव ने की है। ग्राफ़िक्स ओर टाइटल मोहित भगत के है।

Ramesh Goyal, Ramakant Munde, Sanyogita Yadav, Raju Tank & Suraj Tiwari Ramesh Goyal, Ramakant Munde, Sanyogita Yadav, Raju Tank & Suraj Tiwari

फ़िल्म के कलाकारों में मुख्य भूमिका में संयोगिता यादव हैं जिनकी इस फ़िल्म से लॉन्चिंग है। सीनियर आर्टिस्ट रज़ा मुराद, फ़िल्म एंड टी वी आर्टिस्ट उमेश बाजपई, श्रद्धा सिंह, माया जैस्वाल, मल्लिका सिंह, रचना सिंह, पवन तिवारी, शिल्पी श्रीवास्तव, राहुल गुप्ता,मानिक, रुचि सचदेव, तुशार सिंह, गौरांश यादव आदि कलाकारों ने काम किया है, फ़िल्म का शूट आगरा, कुरुक्षेत्र और मुम्बई में हुआ है।

Suraj Tiwari Suraj Tiwari

फ़िल्म में आगरा के जी डी गोयनका स्कूल के रामोतार अग्रवाल, संजय अग्रवाल, पुनीत वशिष्ठ, का बहुत सहयोग रहा है और इसके साथ ही विवेक साराभाई, राजकुमार चाहर डव्लू भाई, मरकज साबरी दरगाह, सेंट पीटर्स कॉलेज फादर पॉल थानैकल, जॉन पॉल, आगरा क्लब, बॉलीवुड टशन चैनल के जितेंद्र शर्मा का सहयोग रहा है।

Ramakant Munde, Umesh Bajpai, Raju Tank, Suraj Tiwari & Sanyogita Yadav Ramakant Munde, Umesh Bajpai, Raju Tank, Suraj Tiwari & Sanyogita Yadav

आज के प्रीव्यू में मुख्य रूप से थिएटर आर्टिस्ट सलीम आरिफ, मुम्बई यूनिवर्सिटी से दयानंद तिवारी, मास्को फिल्म्स से मनोज अग्रवाल, सीनियर एक्टर रमेश गोयल, म्यूजिक डायरेक्टर दिलीप ताहिर, कास्टिंग हेड वेद भारद्वाज, टी वी  फ़िल्म एक्टर नितिका शर्मा, टी बी फ़िल्म एक्टर विकास जैन, फ़िल्म डिस्ट्रीब्यूटर प्रकाश और ज्ञान गुप्ता, जितेंद्र शर्मा, रुपाली शर्मा आदि उपस्तिथ थे।

छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

Latest Stories