Advertisment

बारिश के बावजूद ‘आईफा’ के ग्रीन कारपेट में चमके बॉलीवुड सितारे

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
बारिश के बावजूद ‘आईफा’ के ग्रीन कारपेट में चमके बॉलीवुड सितारे

आईफा अवार्ड्स होने में बस कुछ ही समय बचा है जिसके लिए पूरा देश बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है। लेकिन गुरुवार को न्यूयॉर्क के मेटलाइफ स्टेडियम में होने वाले आईफा रॉक्स कार्यक्रम के ग्रीन कारपेट पर बॉलीवुड स्टार्स की धमाकेदार एंट्री होने वाली थी। लेकिन न्यूयॉर्क में हुई बारिश ने सब कुछ गड़बड़ कर दिया। लेकिन बारिश के बाद भी सलमान खान, कैटरीना कैफ, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, वरुण धवन, सैफ अली खान, सुनील शेट्टी, सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन जैसे सितारे ग्रीन कारपेट पर उतरे। वैसे तो मुंबई भी अपनी अचानक होने वाली बारिश के लिए काफी प्रसिद्ध है इसलिए लगता है बॉलीवुड के सितारों को बारिश की आदत हो गई थी। इसलिए इससे उन्हें कोई खासा फर्क नहीं पड़ा है. यहाँ तक सलमान खान और शाहिद कपूर दोनों ने ही न्यू़यॉर्क के इस बारिश के बारे में ट्वीट किया और कहा कि 'शो मस्टा गो ऑन' चाहे बारिश ही क्यों न हो. सलमान खान जो अवॉर्ड नाइट यानी 15 जुलाई को परफॉर्म करने वाले हैं, उन्होंने ट्वीट किया, 'न्यूयार्क में बारिश हो रही है. यह अच्छा मौसम है. यदि कल भी यहां बारिश होती है, तो आइफा समारोह में नृत्य करना मजेदार रहेगा।'

publive-image Manish Paulpublive-image Neha Dhupiapublive-image Saif Ali Khanpublive-image Salan Khanpublive-image Suniel Shettypublive-image Anupam Kherpublive-image Katrina Kaifpublive-image Kriti Sanaonpublive-image Kriti Sanaon
Advertisment
Latest Stories