Advertisment

गोवा में हुआ 48वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
गोवा में हुआ 48वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने गोवा में आज 48वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आई.एफ.एफ.आई.) का उद्घाटन करते हुए ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का संदेश दिया और कहा कि भारत कहानियों, संस्कृतियों, पौराणिक कथाओं, किवदंतियों का देश है और ये चीजें लोगों को उम्मीद और प्रेरणा देती हैं। भारतीय पैनोरामा खंड में ‘एस दुर्गा’ और ‘न्यूड’ जैसी 2 फिल्मों को सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा हटाए जाने के फैसले को लेकर पैदा हुए विवाद के बीच शाहरुख खान ने ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त भारतीय संगीतकार ए.आर. रहमान, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पारकर ने संयुक्त रूप से एक रंगारंग समारोह में फिल्मोत्सव का उद्घाटन किया।

इस दौरान अभिनेता शाहिद कपूर, अभिनेत्री श्रीदेवी, संगीतकार विशाल भारद्वाज, ईरानी फिल्मकार माजिद मजिदी जैसे कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे। गोवा में आज 48वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आई.एफ.एफ.आई.) का एक रंगारंग समारोह में ‘पद्मावती’ फिल्म से जुड़ा विवाद छाया रहा। समारोह से इतर सैंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने कहा, ‘‘ज्यादातर फिल्मों के प्रमाणन की प्रक्रिया में 68 दिन का समय लग सकता है। ज्यादातर फिल्मों का प्रमाणन इससे पहले हो जाता है। अगर कुछ लोग यह वक्त नहीं लेना चाहते तो हम क्या कर सकते हैं। मैं संजय लीला भंसाली का बहुत सम्मान करता हूं। मैं फिल्म बिरादरी से हूं, उन्हें समझता हूं। यह मुद्दा भंसाली से जुड़ा नहीं है, यह फिल्म के ऊपर विवाद से संबंधित है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विवादों का नहीं, विचार-विमर्श का वक्त है और उसके लिए संयम की जरूरत है।

publive-image Saiyami Kherpublive-image Sharad Kelkarpublive-image Ishaan Khatter, Malavika Mohananpublive-image Diana Pentypublive-image Jhanvi Kapoorpublive-image Boney kapoor, Sridevi, Rajkumar Raopublive-image Vishal Bhardwaj, Malavika Mohanan, Ishaan Khatter, Majid Majidipublive-image Malavika Mohanan,, Majid Majidi, Ishaan Khatterpublive-image Manohar Parrikarpublive-image Smriti Iranipublive-image Siddharth Roy Kapurpublive-image Shah Rukh Khanpublive-image Shah Rukh Khan
Advertisment
Latest Stories