Advertisment

सिमरन संधू ने टीवी एक्टर्स के लिए रखी 'इफ्तार पार्टी'

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सिमरन संधू ने टीवी एक्टर्स के लिए रखी 'इफ्तार पार्टी'

अनस ख़ान साथियाँ सीरियल से और वैशाली ठक्कर ससुराल सिमर का सीरियल से हिंदी फ़िल्म डेविल इन पैलेस में नज़र आएंगे। इस फ़िल्म के इफ़्तार पार्टी पर वो आये जिसे निर्माता प्रब सिमरन संधू ने ऑर्गेनाइज़ किया था।

दिव्या फ़िल्म्स क्रिएटिव्स की प्रब सिमरन संधू जो हिंदी फ़िल्म डेविल इन पैलेस बना रही हैं, इन्होंने अँधेरी के बॉलरूम बाय बी सी बी में इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया जहाँ फ़िल्म के कलाकार अनस ख़ान, वैशाली ठक्कर, मिक्की संधू, कबीर, अमित धवन और परेश गणात्रा आये। अनस ख़ान और वैशाली ठक्कर की ये पहली फ़िल्म है, इन्होंने कई सीरियल में काम किया है। फ़िल्म का पहला शेड्यूल स्पेन के वलाडोलिड सिटी में हुआ है।  इस फ़िल्म के निर्देशक हैं विक्रम संधू। परेश गणात्रा इस फ़िल्म में एक मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इफ़्तार पार्टी में फ़िल्म के कलाकार और क्रू साथ में नज़र आये। ग्लोबल ऑल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट फेडरेशन के चेयरमैन इक़बाल अंतरवाला अपने बेटे शरजील के साथ सभी को बधाई देने आये।

publive-image Prabsimran,Vikram Sandhu, Anas Khan & Paresh Ganatrapublive-image Amit, Kabeer, Vaishali Thakkar, Prabsimran, Vikram Sandhu, Anas Khan, Iqbal Attarwal, Paresh Ganatra, Sharjilpublive-image Kabeer, Vaishali Thakkar, Paresh Gantra, Vikram , Prabsimran Sandhu, Anas Khanpublive-image Kabeer, Vaishali Thakkar, Prabsimran, Vikram Sandhu, Anas Khan, Paresh Gantarapublive-image Prabsimran, Vikram Sandhu

Advertisment
Latest Stories