Advertisment

"सिग्नेचर ट्यून्स" स्वर आलाप आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में इंडियन आइडल फेम गायक विशाल कोठारी करेंगे परफॉर्म

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
"सिग्नेचर ट्यून्स" स्वर आलाप आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में इंडियन आइडल फेम गायक विशाल कोठारी करेंगे परफॉर्म

मुंबई स्थित स्वर आलाप इस साल भी एक नये 'सिग्नेचर ट्यून्स' नामक संगीत कार्यक्रम का आयोजन 14 अगस्त 2019 को सेंट एंड्रयूज कॉलेज बांद्रा मे किया है| इंडियन आइडल से अपनी शुरुवात करने वाले और बहुत हि प्रतिभावनशाली गायक विशाल कोठारी पर्फोर्म इस कार्यक्रम मे  करेंगे| 'सिग्नेचर ट्यून्स” का मुख्य विशिष्ट यह है कि इसमे मे 90 के दशक के संगीतकार और अरेंजर उत्तम सिंग को यहा सन्मानित किया जायेगा| दिल तो पागल है, प्यार दिवाना होता है, बागबान, गदार-एक प्रेम कथा और ऐसे कई फिल्मो के संगीत मे उत्तम सिंग जी ने योगदान दिया है|

स्वर आलाप ने हमेशा से हि संगीत को प्राधान्य दिया है| यह संगीतकारों के लिए संगीत के लिए एक पुल के रूप में उभरा है, जिसने प्रख्यात अवधारणाओं को बनाने में मदद की। 2002 से अभी तक स्वर आलाप ने ना जाने ऐसे कितने संगीतकारो को नवाजा और सन्मानित किया है| जरूरतमंद कलाकारों की मदद करने के लिए कन्सर्टस के भी आयोजन किये जाते हैं। स्वर आलाप का यह प्रयास है कि वर्तमान समय में स्वर्ण युग संगीत का सार बना रहे|

"सिग्नेचर ट्यून्स" स्वर आलाप आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में इंडियन आइडल फेम गायक विशाल कोठारी करेंगे परफॉर्म Felicitated the composer, music arranger and accordion player Kersi Lord 2006"सिग्नेचर ट्यून्स" स्वर आलाप आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में इंडियन आइडल फेम गायक विशाल कोठारी करेंगे परफॉर्म Felicitated the composer, music arranger and accordion player Kersi Lord 2006"सिग्नेचर ट्यून्स" स्वर आलाप आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में इंडियन आइडल फेम गायक विशाल कोठारी करेंगे परफॉर्म Felicitating percussionist Cawas Lord in 2003

Advertisment
Latest Stories