2011 के क्रिकेट वर्ल्डकप में भारत की जीत के 10 साल पूरे होने पर ज़ी टीवी के इंडियन प्रो म्यूज़िक लीग ने दिया एक शानदार ट्रिब्यूट By Mayapuri Desk 21 Mar 2021 | एडिट 21 Mar 2021 23:00 IST in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर ज़ी टीवी पिछले तीन दशकों से टेलीविजन पर नए और अनोखे कार्यक्रम दिखाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और अब एक बार फिर इस चैनल ने अपने नए नॉन-फिक्शन शो ‘इंडियन प्रो म्यूज़िक लीग’ के साथ म्यूज़िक रियलिटी शोज़ का चेहरा बदल दिया है। लीक से हटकर एक अनोखा फॉर्मेट पेश करते हुए ज़ी टीवी ने पिछले महीने यानी 26 फरवरी 2021 से दुनिया की पहली म्यूज़िक लीग चैंपियनशिप शुरू की है। जहां खेल की दुनिया में हमने कई लीग प्रतियोगिताएं देखी हैं, वहीं इस अनोखी म्यूज़िक लीग में भारत के अलग-अलग क्षेत्रों की 6 टीमें एक म्यूज़िकल चैंपियनशिप में मुकाबला करती नजर आ रही हैं। इनमें से हर टीम को बॉलीवुड एवं स्पोर्ट्स जगत की जानी-मानी सेलिब्रिटीज़ सपोर्ट कर रही हैं। इसमें कप्तानों के रूप में टॉप प्लेबैक सिंगर्स हैं। इनके अलावा हर टीम में एक रियलिटी शो स्टार और एक नई आवाज भी शामिल है। इन 6 ज़ोनल टीमों की कप्तानी करने के लिए मीका सिंह, कैलाश खेर, साजिद खान, शान, अंकित तिवारी, जावेद अली, असीस कौर, भूमि त्रिवेदी, आकृति कक्कर, पायल देव, नेहा भसीन और शिल्पा राव को चुना गया है। इंडियन प्रो म्यूज़िक लीग का आगामी एपिसोड दर्शकों के लिए बेहद खुशनुमा अनुभव लाएगा, जहां यूपी दबंग्स के एंबेसडर सुरेश रैना, बॉलीवुड एक्टर परिणीति चोपड़ा के साथ मंच पर नजर आएंगे। जहां इस शो में पंजाब लायन्स और यूपी दबंग्स के कैप्टन और टीम मेंबर्स की पावर-पैक्ड परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी, वहीं इस शाम की हाईलाइट होगी टीम इंडिया द्वारा क्रिकेट वल्र्ड कप 2011 जीतने के 10 साल पूरे होने का जश्न! उस गौरवशाली पल और भारतीय क्रिकेट टीम को ट्रिब्यूट देते हुए सुरेश रैना भी गुजरी हुई यादों में खो गए। उन्होंने उस अनमोल पल को याद किया, जब उन्हें अपने भारतीय होने पर कहीं ज्यादा गर्व हुआ था। उस पल को याद करते हुए सुरेश रैना ने कहा, ‘‘किसी भी टीम स्पोर्ट में मिली जीत, किसी एक की नहीं, बल्कि सारी टीम की जीत होती है, जिसमें कोच, टीम के सदस्य और हर वो व्यक्ति शामिल होता है, जो टीम से जुड़ा है। मुझे अब भी वो पल याद है, जब हम अपने आखिरी ओवर में थे और सभी दिल से यह दुआ कर रहे थे कि हम यह मैच जीत जाएं। जैसे ही यह हुआ, यह हम सभी के लिए बेहद खुशनुमा अनुभव था, क्योंकि पूरे स्टेडियम में ‘वंदे मातरम‘ की गूंज सुनाई दे रही थी और सभी अपने मोबाइल के फ्लैश लाइट जलाकर उसे लहरा रहे थे। उस पल हम सभी को यह एहसास हुआ कि हमने वाकई अपने देश को गर्व महसूस कराया है।‘‘ इस दौरान दोनों टीमों के सिंगर्स और कप्तानों ने मंच पर अपनी देशभक्ति का जज़्बा दिखाया और भारतीय टीम एवं पूरे देश को सलामी देते हुए साथ मिलकर ‘वंदे मातरम‘ गाया। यहां तक कि सुपरस्टार परिणीति चोपड़ा भी इस परफॉर्मेंस के बाद एक बैट पर सुरेश रैना का ऑटोग्राफ लेने से खुद को रोक न सकी। वैसे आने वाले एपिसोड में जो चीज दर्शकों को रोमांच से भर देगी, वो है परिणीति और सुरेश के बीच होने वाला क्रिकेट और बैडमिंटन का फ्यूज़न मैच, जिसमें परिणीति अपने बैडमिंटन रैकेट से शॉट खेलेंगी और सुरेश अपने खास क्रिकेटर स्टाइल में बैट का इस्तेमाल करेंगे।‘‘ #Mika Singh #Suresh Raina हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article