Advertisment

इंडो घाना फिल्म एंड कल्चरल फोरम का शुभारंभ 

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
इंडो घाना फिल्म एंड कल्चरल फोरम का शुभारंभ 

घाना के उच्चायुक्त, माइकल ऐरोन एन.एन. ओकाये ने इंटरनेशनल चेंबर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट उद्योग के कार्यालय में अपनी यात्रा के दौरान इंडो घाना फिल्म एंड कल्चरल फोरम का शुभारंभ किया। उन्होंने मीडिया गुरु संदीप मारवाह को फोरम के अध्यक्ष के रूप में नामित किया। उन्होंने आगे कहा की मैं इस फोरम को लॉन्च करके बहुत खुश हूँ इससे दोनों देशो की कला और संस्कृति का आदान प्रदान होगा और दोनों देश एक दूसरे के बारे में काफी कुछ जान सकेंगे और शांति स्थापित करने में एकजुट होंगे।publive-image

रेबेका वेम्स को सम्मानित किया

संदीप मारवाह ने इस फोरम का अध्यक्ष बनाने के लिए घाना के उच्चायुक्त का धन्यवाद करते हुए कहा की हम पिछले कई वर्षो से लगातार घाना के छात्रों को  छात्रवृत्ति प्रदान कर रहे है और आगे भी करते रहेंगे ताकि वहां के छात्र भी भारतीय फ़िल्मी तकनीक को सीख सके। माइकल हारून ने एंजेलीना रेबेका वेम्स को फोरम की पहली संरक्षक के रूप में सम्मानित किया, इस अवसर पर घाना के उच्चायुक्त सचिव जाई भटनागर, आईसीएमआई के महासचिव अशोक त्यागी और रेडियो नोएडा के निदेशक सुशील भारती भी उपस्थित थे।

Advertisment
Latest Stories