भारत में पहली बार आयोजित की जा रही इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग कॉन्फ्रेंस 2021 By Mayapuri Desk 29 Aug 2021 | एडिट 29 Aug 2021 22:00 IST in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर पोस्ट कोविड रिवाइवल पर किया जाएगा पैनल डिस्कशन एडवरटाइजिंग मीडियम्स प्रमोशन पर आधारित है कॉन्फ्रेंस इंडस्ट्री के टॉप लीडर्स देंगे संबंधित विषयों पर अनूठा ज्ञान कुछ बड़ा करने की चाह में कई सपने संजोए एक आंत्रप्रेन्योर चल पड़ता है अपने काम में बेहतरी का ताना-बाना बुनने। फिर आती है संबंधित क्षेत्र में उस बिज़नेस विशेष के प्रचार-प्रसार की बात। विभिन्न एडवरटाइजिंग मीडियम्स प्रमोशन में से उपयुक्त का चयन करने में अधिकांश समय यह व्यर्थ हो जाता है, जो उसे प्रतिस्पर्धा में पीछे करने का कारण बनता है। इस समस्या का समाधान लेकर आया है सक्सेस फैक्टर, जो 28 अगस्त को एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी प्रकार के एडवरटाइज़र्स की सौगात लेकर आ रहा है। किसी बिज़नेस को प्रमोट किए जाने के लिए किस प्रकार के एडवरटाइजिंग मीडियम का चुनाव करना चाहिए, इसके बारे में इंडस्ट्री के टॉप लीडर्स कॉन्फ्रेंस के अटेन्डीज़ को विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे। भारत में पहली बार आयोजित इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग कॉन्फ्रेंस 2021 में इंडस्ट्री के पोस्ट कोविड रिवाइवल पर पैनल पर विशेष रूप से चर्चा की जाएगी, जो कि इस कॉन्फ्रेंस का बेहद महत्वपूर्ण बिंदु है। अनुकूलित खर्च के साथ ही उपयुक्त मीडियम का चयन निश्चित तौर पर बिज़नेस विशेष को बेहतरी से प्रमोट करने का माध्यम बनेगा। हरीश बिजूर, ग्लोबल ब्रांड एक्सपर्ट तथा फाउंडर, हरीश बिजूर कंसल्ट्स इंकॉर्पोरेशन, बैंगलोर, मरिषा लखियानी, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, माइंडवैली; जयेश याग्निक, सीइओ, मॉम्स आउटडोर मीडिया सॉल्यूशंस; हरीश नायक, प्रेसिडेंट, पोस्टरस्कोप एपेक को, डेन्ट्सू इंटरनेशनल, मीडिया ब्रांड्स, ग्रुप एमडी, पोस्टरस्कोप साउथ एशिया; आनंद भडकामकर, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, डेन्ट्सू इंडिया; योगेन पारीख, मारकॉम मैनेजर, एस्ट्रल लिमिटेड; विष्णु तेलग, सिनेमा एडवरटाइजिंग स्पेशलिस्ट, मॉल एडवरटाइजिंग तथा एयरपोर्ट एडवरटाइजिंग, डायरेक्टर एंड सीईओ खुशी एम्बिएंट मीडिया सॉल्यूशंस; नवोनिल रॉय, सीओओ, मूविंग वॉल्स; योगेंद्र पारीक, मारकॉम हेड, एस्ट्रल पाइप्स; अब्राहम थॉमस, सीइओ, बिग एफ एम; रजनीश बहल सीइओ, ब्राइट आउटडोर; संसृति द्विवेदी पी. आर. 24x7 की सीनियर पब्लिक रिलेशन्स मैनेजर, राजीव राजू नाथ, मीडिया फॉर ग्रोथ के एडिटोरियल डायरेक्टर; अतुल श्रीवास्तव, ग्रुप सीइओ, लक्ष्य मीडिया; जैसे इंडस्ट्री के टॉप लीडर्स विभिन्न माध्यमों पर पैनल डिस्कशन करेंगे। इसके साथ ही बेहतर मीडिया का चयन करके किस प्रकार अपने बिज़नेस को नई उड़ान दी जा सकती है, इस पर सौरभ खंडेलवाल, डायरेक्टर, मनी फॉर ड्राइव विशेष चर्चा करेंगे। इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग कॉन्फ्रेंस 2021 को मनी फॉर ड्राइव स्पॉन्सर कर रहा है, वहीं इसका पीआर पार्टनर, पीआर 24x7 तथा ऑनलाइन पार्टनर, ट्रूपल डॉट कॉम है। बिज़नेस ऑनर्स, मीडिया मैनेजर्स, मार्केटिंग मैनेजर्स, कॉर्पोरेट्स, एजेंसीज़, इंटर्न्स, एडवरटाइजिंग तथा पीआर स्टूडेंट्स इस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बन सकेंगे और अपने नेटवर्किंग नॉलेज का विस्तार कर सकेंगे। सार यह है कि जिन बिज़नेस तथा आंत्रप्रेन्योर्स को अपने प्रमोशंस के लिए उपयुक्त एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म के चयन को लेकर अनुभव कम है, विशेषकर उनके लिए यह वर्चुअल इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग कॉन्फ्रेंस 2021 अत्यंत उपयोगी है, यह कॉन्फ्रेंस उन्हें आसानी से अपने बिज़नेस को नई ऊँचाइयों पर ले जाने का माध्यम बनेगा। #Astral Limited; Vishnu Telag #Astral Pipes; Abraham Thomas #Bangalore; Marisha Lakhiani #Big FM; Rajneesh Behl CEO #Bright Outdoors; Sansriti Dwivedi #CEO #Chief Executive Officer #Chief Marketing Officer #Cinema Advertising Specialist #COO #Dentsu India; Yogen Parikh #Dentsu International #Director and CEO; Navonil Roy #Editorial Director #Global Brand Expert and Founder #Group CEO #Group MD #Harish Bijoor #Harish Bijoor Consults Inc. #IAC #International Advertising Conference #International Advertising Conference 2021 #Khushi Ambient Media Solutions #Lakshya Media #Mall Advertising and Airport Advertising #Marcom Head #Marcom Manager #Media Brands #Media for Growth; Atul Srivastava #MindValley; Jayesh Yagnik #Moms Outdoor Media Solutions; Harish Nayak #Moving Walls; Yogendra Pareek #PosterScope Apec Co #PosterScope South Asia; Anand Bhadkamkar #PR24x7 #President #Sr. PR Manager; Rajeev Raju Nath हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article