/mayapuri/media/post_banners/d2ffbaecbdb0dc553d9716f610a75c34aaae6f8f7361eebe35e7cf3fb6caef16.jpg)
पीएम मोदी ही नहीं, बॉलीवुड के ये सेलेब्रिटी भी योग को प्रोमोट करने में किसी से कम नहीं।
भारतीय व्यायाम पद्धति से जुड़ा योग आज पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहा है। योग को स्वस्थ जीवन का रामबाण इलाज माना जाता है। पीएम मोदी ने बताया कि इस बार योग दिवस पर 190 देशों ने इसमें भाग लिया है।
प्रधानमंत्री के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी योग को प्रोत्साहित करने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं।
इनमें मुख्यतः मलाइका अरोड़ा, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, रकुल प्रीत सिंह, मिलिंद सोमन, तापसी पन्नू, सारा अली खान, बिपाशा बासु, ऐश्वर्या राय और जैकलीन फर्नांडिस शामिल हैं।
यह सब यूँ तो आए दिन ही अपनी वर्कआउट फोटोज़ और वीडिओज़ अपलोड करते रहते हैं पर ख़ास योग दिवस पर भी सबने पूरा उत्साह दिखाया।
वो दिन दूर नहीं जब विश्व के हर कोने में योग किया जायेगा और भारत की ही तरह विश्व भर के लोगों का स्वास्थ्य बेहतर होगा।