Advertisment

लॉन्च हुआ ‘आईफोन एक्स’ पहले खरीदार बने डायरेक्टर अभय चोपड़ा

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
लॉन्च हुआ ‘आईफोन एक्स’ पहले खरीदार बने डायरेक्टर अभय चोपड़ा

आशा भोसले और उनकी ग्रैंड डॉटर, जैनई भोसले के एप्पल अधिकृत रिसेलर स्टोर, आईज्योर, हिल रोड पर, बांद्रा के अपने स्टोर में आईफोन एक्स को लॉन्च किया। अनुजा भोसले के अलावा अभिनेता जैकी श्रॉफ, इत्तेफाक के निदेशक अभय चोपड़ा, व्हिस्टलिंग वुड्स इंटरनेशनल की मेघना पुरी, नन्ही कली एनजीओ की रुचिका वर्मा, गायक-संगीतकार चिंटू भोसले, आशा भोसले के नातिन, गायक अदनान हुसैन और अभिनेता साहिल चड्ढा इस लॉन्च पर पहुंचे। अभय चोपड़ा ने आईज्योर से पहले आईफोन एक्स खरीदा, जो उनको जैकी श्रॉफ के हाथों से मिला।

आईफ़ोन एक्स की कमाई से एक हिस्सा एक गैर सरकारी संगठन नन्ही कली

अनुजा भोसले ने इस लॉन्च पर कहा, 'यह एक अद्भुत क्षण है, आईफोन एक्स लॉन्च दिवस, यह एक तकनीक की कल्पना से परे है और अंत में हम इस अद्भुत आविष्कार का अनुभव करेंगे! मैं वास्तव में इस अवसर पर आशा अई को याद कर रही हूं जो वर्तमान में दुबई में मेरे पति आनंद के साथ एक संगीत कार्यक्रम के लिए गई है। परोपकार हमेशा एप्पल की संस्कृति रही है, लेकिन हमारे परिवार मंगेशकर-भोसले की मंगेशकर मेडिकल ट्रस्ट के साथ हैं और अब आशा भोसले मानवतावादी ट्रस्ट, की वजह से हमारे दिल के करीब है। आईज्योर पर, हम इस फ़ोन की कमाई से एक हिस्सा एक गैर सरकारी संगठन नन्ही कली, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से वंचित परिवारों से लड़कियों के बच्चों को 10 साल की गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करना है उन्हें प्रदान कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हर व्यवसाय को समाज के प्रति योगदान देना चाहिए और हम उस दिशा में एक छोटा कदम उठा रहे हैं। '

आईफोन एक्स बाजार में दुनिया भर में लगी बेताब कतारें

जिसका इंतजार था वो घडी आ गई। दुनिया की नंबर वन कंपनी एप्पल के सबसे कीमती व सबसे विर्चित आईफोन का एक्स मॉडल पूरी दुनिया में धुमधाम के साथ मार्किट मे आ गया। पिछले महीने मार्किट में आए आईफोन 8 को लेकर जहां उत्साह लोगो में ठंडा था वहीं  आईफोन एक्स को लेकर जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में सबसे पहले बिक्री खुली और दिन निकलने से पहले ही सटोर्स पर लोग पहुंच चुके थे।

एप्पल ने आईफोन एक्स की लिए सारी दुनिया में प्री बुकिंग कराई थी और जिन लोगों ने सिमित समयावधि के दोरान इसकी प्री बुकिंग करा ली थी उन्हे निर्धारित समय पर इसकी डिलीवरी दे दी गई। भारत में शुक्रवार शाम 6 बजे से इसकी  स्टोर्स पर डिलीवर दी गई लेकिन जिन  लोगो  ने ई-कॉमर्स  साइटस पर आन लाइन बुक करया था उनहें डिलीवरी सुबह के बक्त ही कर दी गई। करण जौहर,चेतन भगत जैसी  कई हस्तियो ने सोशल मिडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी कि उन्हें आईफोन एक्स मिल चुका है। पेश है दुनिया भर में आईफोन एक्स की ग्राहकों को की गई डिलीवरी की खीस झलकिया

इन देशों में बिक्री शुरू

आस्ट्रेलिया आस्ट्रिया ,बहरीन हेल्जियम ,बुल्गारिया कनाडा,चीन ,चेक गणराज्य, डेनमार्क, फांस ,जर्मनी,ग्रईस ,हांगकांग ,हंगरी, आइसलैंड ,कुवैत,मैक्सको, निदरलैड, नोर्वे पोलैंड, पुर्तगाल कतर,रोमानिया, रूस, सिंगापुर,स्पेन,स्वीडन ,सिवटजरलैंड ताइवान, यूएई ,युएस व यूके आदि।

313 फोन चोरी हुए

अमेरिका मे सैन फ्रामसिस्को के एक स्टोर में डिलीवरी के लिए भेजे घए 313 आईफोन एक्स चोरी होने का मामला भी प्रकाश में आया है ये सभी एक ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे थे ।ट्रक में से तीन लोगों ने इन्हें चुरा लिया। यह ट्रक डिलीवरी करने वाली कंपनी यूपीएस का था

आईफोन एक्स की खुबिया-

आईफोन एक्स एप्पल का एक स्पेशल फोन है। इसे  एप्पल ने आईपोन लांचिंग के दस साल  पुरे होन के अवसर पर बाजार में उतारा है

कलर- आईफोन एक्स सिल्वर व स्पेस ग्रे कलर  में ही उपलब्ध है

पावर – आईफोन एक्स में  एप्पल ए11 बायोनिक चिपसेट है।

फेस आईडी फीचर- बायोनिक के मामले में आइफोन एक्स जबर्दस्त है। सैमसंग जैसी कंपनियां भी फेस आईडी को यूज कर रही है लेकिन यह बहुत ही घाटिया  हैं आईफोन एक्स में फ्रंट साइड में 3डी फेस मैपिंग के लिए अतयाधिनिक  सेंसर लगाया गया है इसमें आप  किसी फोटोगारफ या मास्क से मुर्ख नहीं बना सकते।

कैमरा-आईफोन 8 प्लस  की तरह से आईफोन एक्स में भी डुलर कैमरा  है। इससे दो गुणा ऑप्टिकल जूम आपको मिलता है

कीमत- आईफोन एक्स 64 जीबी (999 डालर ,भारत में 89000 रूपए), 256 जीबि(1149 डालर, भरत में 1 लाख 2 हजार रूपए)

डिस्पले/स्क्रीन - 5.8 इंच 18.5:9 ट्र टोम ओएलईडी,2336 गुणा 1125 पिक्सल (458 पीपीआई) 82.9 प्रतिशत स्क्रिन टू बॉडी अनुपात

साइज/ वजन 143.6 गुणा 7.7 एमएम (साईज),174 गारम 9(वजन)

publive-image Saahil Chadha, Jackie Shroff, Anuja Bhosle and director Abhay Choprapublive-image Adnan Hussainpublive-image Anuja Bhosle, Abhay Chopra and Meghna Puripublive-image Abhay Choprapublive-image Jackie Shroff and Anuja Bhoslepublive-image Jackie Shroff, Anuja Bhosle and Adnan Hussainpublive-image Meghna Puripublive-image Saahil Chadha, Jackie Shroff, Anuja Bhosle and director Abhay Chopra
Advertisment
Latest Stories