Advertisment

चैट शो 'जज्बात' में इस हफ्ते राजीव खंडेलवाल के मेहमान बनेगे यह टीवी सितारे

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
चैट शो 'जज्बात' में इस हफ्ते राजीव खंडेलवाल के मेहमान बनेगे यह टीवी सितारे

टीवी के मशहूर अभिनेता राजीव खंडेलवाल का चैट शो 'ज़ज़्बात' काफी जोरों शोरों से चल रहा है वहीं टीआरपी की रेस में सबसे आगे है. पिछले दिनों शो में अभिनेता धीरज धूपर और दिव्यांका त्रिपाठी जैसे टीवी सितारे आये थे अब शो में अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें और बयानों को लेकर सुर्खियां लूटने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत और अर्शी खान ने शिरकत की. इस दौरान राखी और अर्शी खान ने अपनी निजी ज़िंदगी से जुड़े कई राज़ खोले.

वहीं उनके फैंस भी उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से अर्शी खान और राखी सावंत अक्सर एक साथ नजर आती है अब इन दोनों ने राजीव खंडेलवाल के शो में भी एक साथ शिरकत की जिसे देखना काफी दिलचस्प है. साथ ही शो के दुसरे एपिसोड में टीवी के हैंडसम हंक इकबाल खान और एजाज़ खान नजर आयेंगे. यहाँ दोनों ने अपनी लाइफ जर्नी के बारे में बताया और राजीव के साथ डांस करते भी नजर आए

publive-image Rakhi Sawant and Arshi Khanpublive-image Rakhi Sawant and Arshi Khanpublive-image Arshi Khan and Rakhi Sawant enjoying a moment on the sets of JuzzBaattpublive-image Iqbal Khan trying the hoolahoop on sets of JuzzBaattpublive-image Rajeev Khandelwal on the sets of JuzzBaatt with his make-up manpublive-image Rajeev Khandelwal, Eijaz Khan and Iqbal Khan shake a leg on sets of JuzzBaattpublive-image Rajeev Khandelwal, Eijaz Khan and Iqbal Khan shake a leg on sets of JuzzBaatt

Advertisment
Latest Stories