आईवीएम पॉडकास्ट ने लॉन्च किया पेरेंटिंग शो- ‘बिग टॉक अबाउट टाइनी ह्यूमन्स’ By Mayapuri Desk 21 Jan 2022 in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर भारत के प्रीमियर पॉडकास्ट नेटवर्क, आईवीएम पॉडकास्ट ने अपने नये पॉडकास्ट ‘बिग टॉक अबाउट टाइनी ह्यूमन्स’ जारी करने की घोषणा की। यह पेरेंट्स, केयरगिवर्स और एजुकेटर्स के लिये एक वीकली टॉक शो है- जिसमें दो मांओं और पेरेंटिंग एक्सपर्ट- देवीशोभा चंद्रमौली और डॉ. मेघना की बातचीत पेश की जायेगी। पेरेंटिंग एक मुश्किल काम हो सकता है, खासकर मौजूदा महामारी में, जिसने हम सबकी जिंदगी को अस्त-व्यस्त कर दिया है। दो पेरेंट्स द्वारा होस्ट किये जाने वाले इस शो में जागरूक रूप से पेरेंटिंग और एजुकेशन से जुड़ी चुनौतियों और चिंताओं के बारे में चर्चा की जायेगी। इसे साइंस से संबंधित जानकारी के साथ मजेदार, प्रासंगिक और संवाद के अंदाज में पेश किया जायेगा। देवीशोभा चंद्रमौली एक लेखिका, स्तंभकार, इन्वेंटर, आन्त्रप्रेन्योर और बच्चों के अधिकारों की पेरेंटिंग पोर्टल Kidskintha.com की संस्थापक हैं। वह एक पुरस्कार विजेता ब्लॉगर हैं और उन्होंने अक्सर पालन-पोषण और बच्चों के विकास पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्मों के लिये लिखा है। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट और साइकोथेरेपिस्ट, डॉ. मेघना को द थेरेपिस्ट मॉमी के नाम से जाना जाता है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक प्रमाणित पेरेंटिंग कोच हैं और सकारात्मक पेरेंटिंग प्रोग्राम (ट्रिपल-पी) के लिये मान्यता प्राप्त करने वाली पहले भारतीयों में से एक हैं। बच्चों के लिये आवश्यक पोषण से लेकर सामाजिक रूप से व्यवहार करने की ट्रेनिंग तक, ये पेरेंट्स इसी तरह के उपयोगी विषयों पर बात करेंगे और साथ ही भारतीय संदर्भ में वैश्चिक दृष्टिकोण को भी सामने लेकर आयेंगी। इसके साथ ही हर पेरेंट और एजुकेटर के लिये इसे उपयोगी बनाने का उद्देश्य है। अमित दोशी, फाउंडर, आईवीएम पॉडकास्ट ने कहा,“हमने हमेशा आईवीएम कैटलॉग में शोज़ की विस्तृत श्रृंखला पेश करने की कोशिश की है और पेरेंटिंग एक ऐसी कैटेगरी है, जिसे लेकर हम बेहद उत्सुक हैं। ‘बिग टॉक अबाउट टाइनी ह्यूमन्स’ के होस्ट अपनी अनूठी सोच और अनुभवों के साथ अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं। जो उन्हें एक अद्भुत पॉडकास्ट में लेकर जायेगा।” सारे एपिसोड आईवीएम पॉडकास्ट की वेबसाइट, एप्प और आपके पसंदीदा ऑडियो प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे। #Big Talk About Tiny Humans #IVM Podcasts Launches Parenting Show हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article