जैकी भगनानी की नई पारी, लॉन्च किया रिकॉर्ड लेबल 'जस्ट म्यूज़िक' By Mayapuri Desk 05 Aug 2019 | एडिट 05 Aug 2019 22:00 IST in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर जैकी भगनानी को लोग एक एक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर जानते हैं। लेकिन अब उन्होंने अपने करियर में एक नई पारी की शुरुआत की है म्यूज़िक के साथ। जी हां! जैकी भगनानी जिन्हें उनके म्यूज़िक में टेस्ट और पॉपुलर सांग्स का हिस्सा बनने के लिए जाना जाता है अब वो खुद अपना एक म्यूज़िक लेबल लांच कर रहे हैं। मुम्बई में हुए एक इवेंट के दौरान उन्होंने अपने म्यूज़िक लेबल 'जस्ट म्यूज़िक' को लांच किया। जस्ट म्यूज़िक की बात करें तो ये म्यूज़िक लेबल एक ऐसा म्यूज़िक बनाएगी जो न सिर्फ सुनने वालों को अच्छा लगे बल्कि आने वाले म्यूज़िक टैलेंट्स को एक फेयर प्लेटफॉर्म दे सके। इस म्यूज़िक लेबल के लोगो लांच पर जैकी भगनानी ने कहा,“मैं अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'जस्ट म्यूज़िक' को लांच करके बहुत ही उत्साहित हुंI मैंने इसमें अपना दिल और जान लगा दी है और उम्मीद है कि ये लोगों के दिलों को भी छू ले।' ये म्यूज़िक से जुड़े हर बात के लिए एक खास प्लेटफॉर्म है। जिसमें ना सिर्फ म्यूज़िक होगा बल्कि म्यूज़िक बनाने की फ्रीडम होगी और जिसके वजह से ये ऑडिएंस को बेस्ट म्यूज़िक दे पायेंगे। तो जस्ट म्यूज़िक के इस खुबसूरत सफर में हमारे साथ बनें रहिये और इसे एक ऐसी जगह बनाइये जहां म्यूज़िक बनाने वाले और सुनने वाले एक साथ आएं। आपको बता दें, इस लेबल का पहला गाना लैम्बोर्गिनी गाना गा कर फेमस हुए 'द दूरबीन' के साथ होगा। इसके बाद जैकी भगनानी के 'जस्ट म्यूज़िक' रेकॉर्ड लेबल के ज़रिये कई बड़े सिंगर्स के गाने लांच किये जाएंगे। Jackky Bhagnani launches own music label ‘Jjust Music’ Jackky Bhagnani launches own music label ‘Jjust Music’ Jackky Bhagnani launches own music label ‘Jjust Music’ Jackky Bhagnani launches own music label ‘Jjust Music’ Jackky Bhagnani launches own music label ‘Jjust Music’ Jackky Bhagnani launches own music label ‘Jjust Music’ Jackky Bhagnani launches own music label ‘Jjust Music’ Jackky Bhagnani launches own music label ‘Jjust Music’ Jackky Bhagnani launches own music label ‘Jjust Music’ #jacky bhagnani #JJust Music हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article