Advertisment

मुंबई के जुहू पीवीआर में लॉन्च हुआ जुड़वा-2 का ट्रेलर जैकलीन, वरुण और तापसी सहित पूरी कास्ट हुई शामिल

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई के जुहू पीवीआर में लॉन्च हुआ जुड़वा-2 का ट्रेलर जैकलीन, वरुण और तापसी सहित पूरी कास्ट हुई शामिल

लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार जुड़वा-2 का ट्रेलर रिलीज़ किया गया है हाल ही में वरुण धवन, जैकलीन फ़र्नांडिज़, तापसी पन्नू, डेविड धवन और भूषण कुमार को मुंबई के जुहू पीवीआर में देखा गया। जहाँ वो अपनी फिल्म जुड़वा-2 का ट्रेलर लॉन्च करने पहुंचे यहाँ उन्होंने मीडिया के साथ अपनी फिल्म के बारे में बात की और साथ ही उन्होंने फिल्म के चर्चित गीत ‘टन टना टन’ पर डांस भी किया। अगर बात करें ट्रेलर की तो जुड़वा-2 का ट्रेलर जुड़वा से काफी मेल खाता हुआ है। यानी जुड़वा-2 में वरुण काफी हद तक सलमान के किरदार को निभाने में कामयाब रहे है फिल्म की कहानी राजा और प्रेम की है जो जुड़वा है एक मार पड़ती है तो दर्द दुसरे को होता है। पहली जुड़वा के कुछ सीन है जो इस फिल्म में लिए गए है। इस फिल्म में करिश्मा और रम्भा के किरदार में जैकलीन और तापसी नजर आयेंगी। इस फिल्म में इनके साथ साथ अनुपम खेर, राजपाल यादव, विवान भतेना और आली असगर मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। सूत्रों के मुताबिक आपको बता दें की इस फिल्म में सलमान और करिश्मा भी कैमियो में नजर आने वाले है। वरुण धवन की यह कॉमेडी जुड़वा-2 26 सितम्बर को रिलीज़ होंने जा रही है। अब देखना यह है की यह नया राजा और प्रेम दर्शकों कितना पसंद आते है।

publive-image Jacqueline Fernandez, Varun Dhawan, Taapsee Pannupublive-image Jacqueline Fernandez, Varun Dhawan, David Dhawan, Taapsee Pannu, Bhushan Kumarpublive-image Jacqueline Fernandez, Varun Dhawanpublive-image Jacqueline Fernandez, Varun Dhawanpublive-image Jacqueline Fernandez, Varun Dhawan,Taapsee Pannu, David Dhawan, Bhushan Kumarpublive-image Jacqueline Fernandez, Varun Dhawan, David Dhawan, Taapsee Pannupublive-image Jacqueline Fernandez, Varun Dhawan, David Dhawan, Taapsee Pannupublive-image Jacqueline Fernandez, Varun Dhawan, Taapsee Pannupublive-image Jacqueline Fernandez, Varun Dhawan, Taapsee Pannu
Advertisment
Latest Stories