Advertisment

अनोखे अंदाज़ में हुआ स्टार भारत के शो ‘जय कन्हैया लाल की’ का प्रोमो लॉन्च

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अनोखे अंदाज़ में हुआ स्टार भारत के शो ‘जय कन्हैया लाल की’ का प्रोमो लॉन्च

स्टार टीवी हमेशा से भारतीय इतिहास और पौराणिक कथाओं को अपनी स्क्रीन पर ख़ूबसूरती से दर्शाता रहा है. अब वह सुपरहिट शो राधाकृष्ण हो स्टार के फेमस शो ‘देवों के देव महादेव. हर बार स्टार टीवी या मैं लिखूं स्टार भारत अपने दर्शकों को भक्ति भाव से सराबोर कर ही देता है.

Advertisment

अनोखे अंदाज़ में हुआ स्टार भारत के शो ‘जय कन्हैया लाल की’ का प्रोमो लॉन्च

स्टार भारत के आगामी शो ‘जय कन्हैया लाल’ की के प्रोमो लॉन्च को जिस तरह से प्रदर्शित किया गया है, वह कृत्य प्रशंसा का पात्र है.

आइए पहले जय कन्हैया लाल की शो का प्रोमो देखते हैं.

इस प्रोमो से पहले एक अनोखी प्रेस कांफ्रेस में ऑनलाइन गोकुल नगरी दिखाई गयी है और शो के डायरेक्टर क्रिएटर सिद्धार्थ तिवारी संग पद्मश्री गायक, संगीतकार, गीतकार कैलाश खेर भी अपनी हाज़िरी देते नज़र आए हैं. कैलाश खेर ने ही इस फिल्म का टाइटल गीत ‘जय कन्हैया लाल की’ गाया है और दर्शकों को अपनी आवाज़ में डूब जाने का मौका दिया है.

साथ ही इस शो में मैया यशोदा का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस अदिति साजवान भी कृष्णलीला का बखान करती दिखाई दी हैं. इनके साथ शो में कंस का किरदार निभाने वाले अर्पित रांका और माँ देवकी का किरदार जीने वालीं फलक नाज़ भी इस प्रेस कांफेरेंस का हिस्सा बनी हैं.

इन सबके साथ इस सीरियल में राधा-कृष्ण की मशहूर जोड़ी ‘सुमेध और मलिका भी संग-संग बैठे दिखे हैं और हर एक सवाल का बहुत ही सरलता से संतुष्टिपूर्ण उत्तर देते नज़र आए हैं.

आगामी माह में 19 अक्टूबर से आप बाल कृष्ण की लीला देख सकते हैं सिर्फ और सिर्फ स्टार भारत पर!

अनोखे अंदाज़ में हुआ स्टार भारत के शो ‘जय कन्हैया लाल की’ का प्रोमो लॉन्च

Advertisment
Latest Stories