Advertisment

अभिनेता जावेद पठान का धनबाद की गलियों से सिल्वर स्क्रीन और बॉलीबुड तक का सफर, प्रीमियर पर जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया |

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अभिनेता जावेद पठान का धनबाद की गलियों से सिल्वर स्क्रीन और बॉलीबुड तक का सफर, प्रीमियर पर जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया |

मुंबई के बॉलीवुड में अपने काम की बदौलत पहचान बना चुके झारखंड धनबाद के रहने वाले जाने-माने अभिनेता जावेद पठान की पहली हिंदी फिल्म हॉरर लव स्टोरी धनबाद शहर के गौरव पूजा टॉकीज सिनेमा हॉल से प्रदर्शित हो चुकी है | के . रवि ( दादा ) से हुई मीठी मीठी खास बातचीत में जावेद पठान ने बताया कि हॉरर लव स्टोरी इस फिल्म में वे बतौर हीरो लीड रोल में है | वहीं इस फिल्म में हीरोइन की भूमिका मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या चौबे निभा रही है | जबकि फिल्म में जाने-माने बॉलीवुड के चर्चित कलाकार शक्ति कपूर ,मुस्ताक खान और हास्य अभिनेता सुनील पाल भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं. हिन्दी फ़ीचर फ़िल्म 'हॉरर लव स्टोरी' के निर्देशक इसरार अहमद है जिन्होंने नवाज़ुद्दीन सिद्धकी को लेकर लतीफ फिल्म बनाई थी. के. रवि

Advertisment

अभिनेता जावेद पठान का धनबाद की गलियों से सिल्वर स्क्रीन और बॉलीबुड तक का सफर, प्रीमियर पर जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया |

धनबाद शहर के मध्यमवर्गीय परिवार में जन्में ,पले बढ़े खूबसूरत , शांत , संयमी , 6 एब्स वाले जावेद पठान के अब्बाजान मो.इमामुद्दीन बीसीसीएल में माइनिंग सरदार थे | सेवानिवृत्त होने के बाद जावेद के अब्बा आज भी झरिया के भागा माइनिंग कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते है | 15 साल पहले धनबाद से एक अभिनेता बनने की सपनें को लेकर धनबाद का बेटा जावेद पठान मायानगरी मुंबई पहुंचा | मुंबई की तंग गलियों में ,फुटपाथ पर भूखें पेट रात भी गुजारें. काम के अभाव में होटल में बर्तन भी साफ़ किये. लेकिन मुक़ाम पाने तक संघर्ष जारी रखा. आख़िरकार लंबे संघर्ष के बाद मंजिल मिली और पौराणिक कथा पर आधारित टीवी की चर्चित शो .. जय जय बजरंगबली से पहली बार सीरियल में ब्रेक मिला , उसके बाद महाराणा प्रताप ,जोधा अकबर ,बालवीर ,जय शनिदेव महादेव ,विघ्नहर्ता गणेश ,हम पांच है जैसे चर्चित टीवी डेली शो में जावेद पठान ने काम किया। जीटीवी , कलर्स, स्टार के कई टीवी सीरियल में काम करने के बाद जावेद पठान को लेकर जी म्यूज़िक कंपनी ने तीन हिट म्युजिक एलबम बनायें.अभिनेता जावेद पठान का धनबाद की गलियों से सिल्वर स्क्रीन और बॉलीबुड तक का सफर, प्रीमियर पर जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया |

जावेद पठान ने आगे बताया कि शंकरा उनकी अगली फ़िल्म जल्द ही रिलीज़ के लिए तैयार है। ईस फिल्म के प्रेस वार्ता में पूजा टॉकिज सिनेमा हॉल के मालिक प्रशांत कुमार सिंह व क्रेडाई सदस्य अमरेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहें। इस दौरान दोनों ने आम लोगों से फ़िल्म देखने की अपील की और कहा कि झारखंड की धनबाद की पहचान देश कोयले के राजधानी अलावा फिल्मों सितारों से भी होना धनबाद के लिए गर्व की बात है।अभिनेता जावेद पठान का धनबाद की गलियों से सिल्वर स्क्रीन और बॉलीबुड तक का सफर, प्रीमियर पर जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया |

अभिनेता जावेद पठान की पहली हिंदी फिल्म 'हॉरर लव स्टोरी 'की सफलता के साथ ही उन्हें दोहरी खुशी का जश्न मनाने का मौका मिला। जब अपनी फिल्म की प्रीमियर शो के साथी जन्मदिन के मौके पर अपने पसंदीदा सिनेमा हॉल पूजा टॉकीज में बर्थडे केक काटा गया । इस मौके पर धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार , डीडीसी दशरथ चंद्र दास ,नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ,उप नगर आयुक्त राजेश कुमार सिंह, एसडीपीओ सिंदरी अभिषेक कुमार सिंह ,डीएसपी मुख्यालय अमर कुमार पांडेय समेत जिला के आला अधिकारी शामिल हुए। वही जिला परिषद सदस्य सह समाजसेवी अशोक कुमार सिंह शुभकामनाएं देने पहुंचे। इस अवसर पर जावेद के झरिया व धनबाद से बड़ी संख्या में उनके मित्र व चाहने वाले उनके जन्मदिन के जश्न में शामिल हो कर बधाई दिए। अभिनेता जावेद के जन्मदिन के मौक़े पर अपनी ओर से बधाई देते हुए एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि धनबाद व झारखंड को गर्व है कि उनके घर का बेटा बॉलीवुड में नाम कमा रहा है। डीडीसी दशरत चंद्र दास ने कहा कि जावेद पठान की कामयाबी पर हम सभी ख़ुश है। वे आगे बढ़े ,झारखंड धनबाद का नाम ऊंचा करें ,यही कामना है। समाजसेवी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जावेद बॉलीवुड में परचम लहराते रहें इसकी कामना हम सभी करते है। इस मौक़े पर पूजा टॉकीज के मालिक प्रशांत सिंह व जावेद पठान ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और जावेद ने अपने हाथों से केक खिलाकर अपने जन्मदिन की खुशियाँ सेलिब्रेट किया।

अभिनेता जावेद पठान का धनबाद की गलियों से सिल्वर स्क्रीन और बॉलीबुड तक का सफर, प्रीमियर पर जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया |

Advertisment
Latest Stories