Advertisment

जय भानुशाली और चांदनी 'जैगुआर वाली कुड़ी' गाने की धुन पर थिरकेंगे  

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
जय भानुशाली और चांदनी 'जैगुआर वाली कुड़ी' गाने की धुन पर थिरकेंगे  

'रोमांटिक सिंगल्स का दौर वापस आ गया है सोशल मिडिया और चैनेल्स पर यूथ रोमांटिक और सांग्स को युवा पंसद कर रहे है। कुछ इसी अंदाज में जैगुआर वाली कुड़ी' एक बेहद रोमांटिक और पेपी किस्म का गाना है, संगीत-प्रेमियों को ख़ासा पसंद आएगा. इस गाने न जुहू के आयोजित एक कार्यक्रम के एक भव्य अंदाज़ में लॉन्च किया गया. 'कयामत' और 'किस देश में है मेरा दिल' जैसे सीरियल से मशहूर होनेवाले टीवी अभिनेता और जय भानुशाली म्यूज़िक एल्बम 'जैगुआर वाली कुड़ी' में एक दिलकश और रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आएंगे. इस गाने में उनका साथ देंगी अभिनेत्री चांदनी, जो 'द इंडियन प्रिंसेस 2014' ख़िताब की विजेता रह चुकीं हैं. इस गाने को अंकित राजपूत और सैंडी ने गाया है . इस गाने को अंकित और सैंडी ने मिलकर कम्पोज़ भी किया है. इसके संगीत को प्रतिभाशाली संगीतकार शोबाई ने तैयार किया है पेपरप्लेन प्रोडक्शन्स के बैनर टेल निर्मित इस वीडियो के निर्देशक असलम खान हैं . लोकप्रिय आरजे रोशन के इस शो का संचालन किया।

इस वीडियो में जय भानुशाली लीड एक्टर के तौर पर नज़र आएंगे और अपनी बेहद ख़ूबसूरत पार्टनर चांदनी को लुभाने की‌ कोशिश करते दिखाई देंगे. पेपी किस्म के इस गाने में एक ऐसे चॉकलेट बॉय को दिखाया गया है, जो एक बेहद आकर्षक लगनेवाली लड़की के लिए दीवाना हो उठता है और दोनों को पहली नज़र में ही एक-दूजे से प्यार हो जाता है. चूंकि इस मोड़ पर लड़के को लड़की के बारे में ज़्यादा कुछ पता नहीं होता है, ऐसे में लड़का उस लड़की को 'जैगुआर वाली कुड़ी' के नाम से बुलाता है और गाना गाते हुए लड़की की नोज़ रिंग, चूड़ियों आदि की तारीफ़ करता है. ऐसे मे इस पूरे गाने‌ के दौरान ये लड़का उस लड़की को इम्प्रेस करने में पूरी तरह से कामयाब होता है.

एक्टर जय भानुशाली ने कहाकि , 'जैगुआर वाली कुड़ी एक ऐसा गाना है, जिसे सुनने के साथ ही मैंने इसमें काम करने की हामी भर दी थी क्योंकि मुझे इस गाने पर पूरा यकीन था. ऐसे में मैं इस गाने की शूटिंग करने और इसपर थिरकने के लिए मैं बहुत बेताब था. जैगुआर एक ऐसा पंजाबी हिप हॉप गाना है, जिसे मैं कहीं भी और कभी भी सुनना पसंद करूंगा. मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि ये गाना लोगों के दिलों पर राज करेगा और ये साल का सबसे बेहतरीन गाना साबित होगा.' इस मौके पर अभिनेत्री चांदनी ने कहा, 'जैगुआर वाली कुड़ी ' आज के दौर का एक आधुनिक किस्म का गाना है और मुझे इस बात की पूरी उम्मीद है कि अच्छे संगीत को चाहनेवाले इसे बार-बार सुनना पसंद करेंगे.'

म्यूज़िक वीडियो 'जैगुआर वाली कुड़ी' का निर्माण पेपरप्लेन प्रोडक्शन्स ने किया है और ज़ी म्यूजिक कंपनी ने इस गाने को रिलीज किया है . इस बेहतरीन और शानदार वीडियो को ट्रेंड सेटिंग म्यूज़िक वीडियोज़ का निर्देशन कर चुके असलम‌ खान ने निर्देशित किया है जिन्होंने हाल ही में सारा खान, अंगद हसीजा और टीवी के कई जाने-माने कलाकारों और हस्तियों के साथ कुछ प्रोजेक्ट्स में काम किया है. इस अवसर पर निर्देशक असलम खान ने कहा, 'इस मस्ती भरे पार्टी सॉन्ग को शूट करना एक बेहद मज़ेदार अनुभव साबित हुआ. ये क्लब में बजाया जानेवाला गाना है, जिसे कार में भी सुना जा सकता है और इस गाने पर मज़ेदार टिक टॉक वीडियोज़ भी बनाए जा सकते हैं. इस गाने के बोल काफ़ी सरल औए सहज हैं, जिसे आप अपने चाहनेवालों को समर्पित कर सकते हैं.' ......... छायाकार : रमाकांत मुंडे मुम्बई

जय भानुशाली और चांदनी  Jay Bhanushali and Chandniजय भानुशाली और चांदनी  Aslam Khan, Chandni and Jay Bhanushaliजय भानुशाली और चांदनी  Aslam Khan, Chandni and Jay Bhanushaliजय भानुशाली और चांदनी  Aslam Khan, Jay Bhanushali, Chandni, Shikha Gupta, Ankit Rajput, Kirthi Rai, Sourabh Shah and Sandyजय भानुशाली और चांदनी  Jay Bhanushali and Chandni

Advertisment
Latest Stories