Advertisment

सुपर डांसर चैप्टर 2 पर जोड़ी स्पेशल में शामिल हुए रवीना टंडन और गोविंदा

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सुपर डांसर चैप्टर 2 पर जोड़ी स्पेशल में शामिल हुए रवीना टंडन और गोविंदा

बॉलीवुड की सबसे हिट डांसिंग जोड़ी रवीना टंडन और गोविंदा सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविज़न के सबसे बड़े बच्चों की डांसिंग रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 2 पर जोड़ी स्पेशल एपिसोड के लिए आए। उनकी शानदार प्रविष्टि से, गोविंदा ने अपने जोड़ीदार रवीना टंडन के साथ अपने फेमस हिट गानों पर डांस भी किया। सभी बच्चों ने उनके साथ डांस किया सुपर डांसर चैप्टर 2 के एपिसोड हर शनिवार और रविवार, केवल 8 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर। आपको बता दें की यह कपूर परिवार के लिए काफी दुखद समय है, क्यूंकि फिल्म बिरादरी के वैश्विक प्रशंसक पसंदीदा, स्टाइलिश और सुंदर दिखने वाला अभिनेता शशि कपूर अब नहीं रहे। गोविंदा और रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, अनुराग बसु और गीता कपूर जब इस एपिसोड शूट कर रहे थे तब उन्हें शशि कपूर के बारे में पता चला। तो उन्होंने शूटिंग को बीच में रोक दिया और सभी ने सेट पर उन्हें सम्मान देने के लिए कुछ समय के मौन धारण किया

publive-image Govindapublive-image Govinda with the super Dancer Chapter 2 Kidspublive-image Anurag Basupublive-image Govinda and Raveena Tandon dances with Vaishnavi Prajapatipublive-image Govinda, Raveena Tandon
Advertisment
Latest Stories