/mayapuri/media/post_banners/e51d5d09864d0932c7b2fac7a13cc2cd7ebabff4b3d66c3853424edcc1775613.jpg)
मार्वल स्टूडियो की फिल्म 'एवेंजर्स: एंडगेम' का दुनियाभर के दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एवेंजर्स सीरीज की ये आखिरी फिल्म है। इन दिनों फिल्म के प्रमोशन के लिए डायरेक्टर जो रुसो मुंबई में मौजूद हैं। उन्होंने आज से एशिया में फिल्म के प्रचार की शुरुआत कर दी है। इसके साथ ही जो रुसो ने फिल्म के हिंदी गाने 'रोके ना रुकेंगे यारा' को भी रिलीज कर दिया है। उन्होंने इस गाने को 'एवेंजर्स एंथम' का नाम दिया है। जो रुसो ने भारत में एवेंजर्स के फैंस से मुलाकात करते हुए 'एवेंजर्स एंथम' को रिलीज किया। खास बात यह है कि इस गाने को दिग्गज भारतीय सिंगर और म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान ने गाया है।
बताया जा रहा है कि इसका हिंदी और तमिल वर्जन बनाया गया है। वहीं ऐसा पहला मौका है जब एवेंजर्स सीरीज की फिल्म में किसी भारतीय को गाने का मौका मिला है। 'रोके ना रुकेंगे यारा' के रिलीज के मौके पर जो रुसो के साथ ए आर रहमान भी मौजूद थे। इन दौरान इन दोनों ने एक दूसरे के साथ काम करने के अपने अनुभवों को भी साझा किया।
इससे पहले बीती रात जो रुसो ने ए आर रहमान के साथ डिनर भी किया था। जिसमे उन्होंने एवेंजर्स थाली का मजा भी लिया। गौरतलब है कि भारत के बाद फिल्म की टीम जापान, चीन, सिंगापुर और दूसरे एशियाई देशों में इसका प्रमोशन करेगी। मेकर्स चाहते हैं कि भारत में इसे बंपर ओपनिंग मिले। इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/6dadd4fdcda5ff69674b4928382a9192654f5ba4ede3840f78e89804ef048a12.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7adcd056bf3d12e152e5b71ae5148d3f61910610841ffe912a3e3c5d1cdf97e0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5682b07a07c76a22222039abc65390b3213f7f195ffd4b3e85579c420574f181.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/931b11e9c7b06aad1ad9aedf923bf2cd11bc37f4526c2493855e44215b02f68d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/eb8c32bd440cbc8c2f143d43a960f9b26ee101ff6e1d938d88186145148679b4.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1e065c874ca4d3b0346f21459a8069209933968ea0a249fc25abd492f90d6366.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/808f303dbd72b89e06abf67202b0549e18d179f964a200eed9917ff6b2cae36a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ef24936964143f811fdf22adb57a0943aaf08142c5a7d313c7eba4610072f7a3.jpg)