“विश्व संत कबीर पुरस्कार” से सम्मानित हुए कैलाश मासूम By Mayapuri Desk 21 Mar 2022 in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर संत कबीर के 504 वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर दिल्ली के “कॉन्स्टिटूशन क्लब” में बुद्धांजलि आयुर्वेद प्रा.लि. के संस्थापक एवं निदेशक कैलाश मासूम को पूर्व केंद्रीय मंत्री सी.आर. चौधरी, शिवनारायण ढीगरा न्यायधीस, न्यायमूर्ति (दिल्ली उच्च न्यायालय, सेवा निवृत), रामकुमार वर्मा (सांसद, राज्यसभा) ने “विश्व संत कबीर पुरस्कार 2022” से सम्मानित किया! इस कार्यक्रम का आयोजन सत् गुरु संत कबीर आश्रम सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया गया जिसके आयोजक थे संत नानकजी महाराज! बतादें कि कैलाश मासूम पिछले कई सालों से समाजसेवा से जुड़े हुए हैं कोरोना महामारी के दौरान भी उन्होंने लोगों की बहुत मदद की है! अभिनेता सोनू सूद को भी उन्होंने हज़ारों की संख्या में हैंड सैनिटाईजर्स दान दिए! संगीतकार अनु मलिक, अभिनेत्री राखी सावंत के साथ उन्होंने मुंबई और थाने पुलिस को भारी मात्रा में हैंड सैनिटाईजर्स, इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा और मास्क का फ़्री वितरण किया! केंद्रीय फ़िल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य रहे कैलाश मासूम पिछले 20 साल से फ़िल्म इंडस्ट्री में कार्य कर रहे हैं उन्हें दादासाहेब फाल्के के पौते चंद्रशेखर पुलसकर के हाथों लेजेंड दादासाहेब फाल्के अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है इसके अलावा अभिनेता ऋषि कपूर तथा जैकी श्रॉफ़ द्वारा “समाज भूषण” अवार्ड, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा “आयकॉनिक महाराष्ट्र रत्न अवार्ड” तथा अम्बेडकर रत्न अवार्ड से भी उन्हें सम्मानित किया चुका है! #Kailash Masoom #World Sant Kabir Award हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article